Advertisement

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले वाराणसी और कानपुर में हवन-पूजन, टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है. भारतीय टीम की जीत के लिए वाराणसी और कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन और विशेष अनुष्ठान किया. वाराणसी के प्राचीन देत्रावीर मंदिर और कानपुर के आर्य समाज मंदिर में हवन-यज्ञ किया गया. टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की.

टीम इंडिया की जीत के लिए पूजन करते प्रशंसक. (Photo: Aajtak) टीम इंडिया की जीत के लिए पूजन करते प्रशंसक. (Photo: Aajtak)
रोशन जायसवाल/रंजय सिंह
  • वाराणसी/कानपुर,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) में आज भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में वाराणसी और कानपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन और विशेष अनुष्ठान कर टीम इंडिया की जीत की कामना की.

वाराणसी के कचहरी स्थित प्राचीन देत्रावीर मंदिर में आज सुबह बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एकत्रित हुए और बैट, बॉल और स्टंप के साथ हवन-पूजन किया. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.

Advertisement

इस अनुष्ठान में टीम इंडिया के प्रशंसकों ने अपने चहेते खिलाड़ियों की तस्वीरें हाथों में लेकर प्रार्थना की कि भारतीय टीम इस मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित करे. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि उनका विश्वास है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को हराएगी.

यहां देखें Video

कानपुर में महिलाओं ने भी किया हवन-यज्ञ

कानपुर में भी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. यहां गोविंद नगर ब्लॉक-2 स्थित आर्य समाज मंदिर में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एकत्र हुए और आहुति अर्पित कर टीम इंडिया की विजय की कामना की. इस हवन में खास बात यह रही कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रार्थना की कि भारतीय टीम पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करे.

भारतीय टीम के प्रशंसक भारत की जीत के लिए अलग-अलग तरीकों से प्रार्थनाएं कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि भारतीय टीम की जीत से देशवासियों को खुशी मिलेगी और यह ऐतिहासिक मैच लंबे समय तक याद रखा जाएगा. हवन-पूजन करने वाले सभी लोगों को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement