Advertisement

Railway News: वाराणसी की जगह प्रतापगढ़ पहुंची दुर्ग-गोरखपुर ट्रेन, रूट डायवर्ट होने से यात्री बेहाल!

वाराणसी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर री-माडलिंग का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया था. इसी क्रम में दुर्ग से नौतनवा जा रही ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस के रूट को भी प्रयागराज से डायवर्ट कर दिया गया.

Railway News Railway News
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

होली के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से लोगों को सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर री-मॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किए जाने की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब दुर्ग से चलकर मिर्जापुर चुनार वाराणसी गोरखपुर होते हुए नौतनवा जाने वाली ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से प्रयागराज के छिवकी स्टेशन से विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार के बदले प्रतापगढ़ होते हुए जाने लगी.

Advertisement

ट्रेन के प्रतापगढ़ पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन को 1 घंटे तक प्रतापगढ़ स्टेशन पर रोके रखा. यात्रियों का आरोप था कि उन्हें मिर्जापुर चुनार होते हुए वाराणसी की तरफ जाना था लेकिन रूट को डायवर्ट कर दिया गया और ट्रेन को प्रतापगढ़ के रास्ते चलाया गया. जिसकी वजह से विंध्याचल, मिर्जापुर और चुनार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उधर रेल अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद यात्रियों का हंगामा समाप्त हुआ और फिर ट्रेन को आगे के लिए बढ़ाया गया.

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर री-माडलिंग का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया था. इसी क्रम में दुर्ग से नौतनवा जा रही ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस के रूट को भी प्रयागराज से डायवर्ट कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि इस ट्रेन का प्रॉपर रूट प्रयागराज के छिवकी से मिर्जापुर चुनार वाराणसी होते हुए गोरखपुर नौतनवा है. जबकि रूट डायवर्ट किए जाने से इस ट्रेन को मिर्जापुर चुनार के बदले प्रतापगढ़ की तरफ मोड़ दिया गया. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि, रेलवे का कहना है कि रूट डायवर्ट किये जाने की सूचना प्रयागराज में ही अनाउंसमेंट के माध्यम से दे दी गई थी.

उधर इस संदर्भ में प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि शनिवार को 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस डायवर्ट होकर 3:30  बजे प्रतापगढ़ पहुंची थी. रूट डायवर्ट होने से तकरीबन दो दर्जन की संख्या में नाराज पैसेंजर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पहुंच गए और उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन को तकरीबन 1 घंटे तक प्रतापगढ़ में ही रोके रखा. उन्होंने बताया कि काफी समझाने बुझाने के बाद यात्री माने. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement