Advertisement

उज्बेकिस्तानी महिला फर्जी आधार कार्ड से भारत में घुसने की कर रही थी कोशिश, ऐसे पकड़ी गई

महारजगंज जिले पर स्थित भारत- नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को जेल भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई महिला ने अपना नाम दिलबर राखिमोवा बताया और पता उज्बेकिस्तान का बताया.

उज्बेकिस्तानी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार उज्बेकिस्तानी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमितेश त्रिपाठी
  • महारजगंज,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के महारजगंज जिले पर स्थित भारत- नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है. जो फर्जी कागजों के आधार पर भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी. पकड़ी गई महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है.

पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को जेल भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई महिला ने अपना नाम दिलबर राखिमोवा बताया और उसने पता उज्बेकिस्तान का बताया. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वो भारत से नेपाल गई थी. फिर से वो भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी. 

Advertisement

उज्बेकिस्तानी महिला फर्जी आधार कार्ड के साथ अरेस्ट

स्वतंत्रा दिवस के तहत बॉर्डर पर एसएसबी के जवान मुस्तैदी से सोमवार को सोनौली बार्डर पर जांच कर रहे थे. दोपहर लगभग 12 बजे विदेशी महिला पहुंची. उसके पासपोर्ट व वीजा पर नाम दिलबर राखिमोवा, निवासी उज्बेकिस्तान लिखा था, जबकि आधार कार्ड पर नाम नुलिफर खान, निवासी साकेत फ्लैट नंबर तीन, मालवीय नगर नई दिल्ली लिखा मिला.

फोटो की मिलान की गई तो आधार पर फोटो असली मिली. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महिला पर भारत में फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रहीं हैं. 

पुलिस ने महिला को जेल भेज मामले की जांच शुरू की

इस मामले पर डिप्टी एसपी आभा सिंह ने बताया कि भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा से एसएसबी पुलिस आव्रजन के सहयोग से एक विदेशी महिला पकड़ी गई है. इसके पास से कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं ये महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. सोनौली थाने में मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया गया है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement