Advertisement

UP: सड़क पर स्टंटबाजी कर इंटर के छात्रों ने बनाई Reel, पुलिस ने सीज की 4 कार

भदोही में फेयरवेल पार्टी के लिए जा रहे इंटरमीडिएट छात्रों ने चार एर्टिगा कारों में स्टंटबाजी कर उसकी रील बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों कार सीज कर ली. सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि यह स्टंट आम जनता के लिए खतरा था और यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ है.

पुलिस ने वीडियो के आधार पर की कार्रवाई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर की कार्रवाई.
महेश जायसवाल (भदोही)
  • भदोही,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सड़क पर स्टंटबाजी कर रील बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में चार एर्टिगा कार सीज कर ली और कार्रवाई की. ये सभी युवक एक इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र थे, जो फेयरवेल पार्टी में जाते हुए स्टंट कर रहे थे. साथ ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वाहवाही बटोर रहे थे.

Advertisement

दरअसल, यह मामला भदोही शहर का है, जहां चार एर्टिगा कारों में सवार कुछ छात्र कार की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इन छात्रों ने मशहूर सिंगर हनी सिंह के 'मिलेनियर' गाने पर स्टंट करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया. इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखाकर अवैध संबंध बनाना चाहता था मौसा, गिरफ्तार

पुलिस ने चारों गाड़ियों को किया सीज

पुलिस ने वायरल वीडियो की बारीकी से जांच कर चार वाहनों की पहचान की और उन्हें जब्त कर लिया. इस संबंध में भदोही के सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि यह स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

आमजन की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर इस तरह की स्टंटबाजी न केवल खुद के लिए, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरनाक हो सकती है. इसलिए, भविष्य में इस तरह के मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement