Advertisement

संभल: किष्किंधा रथयात्रा में गदा लेकर चलने वाले CO अनुज चौधरी के खिलाफ होगी जांच, पूर्व IPS की शिकायत के बाद DIG ने मांगी रिपोर्ट

संभल में बीते दिनों 'किष्किंधा रथयात्रा' निकली गई थी. खग्गू सराय इलाके में निकाली गई इस रथयात्रा के दौरान सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर आगे-आगे चलते नजर आए थे. सीओ का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसको लेकर अब डीआईजी ने संभल पुलिस के अधिकारियों से आख्या मांगी है. 

धार्मिक यात्रा में गदा लेकर चलते सीओ अनुज चौधरी धार्मिक यात्रा में गदा लेकर चलते सीओ अनुज चौधरी
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

यूपी के संभल में बीते दिनों 'किष्किंधा रथयात्रा' निकली गई थी. खग्गू सराय इलाके में निकाली गई इस रथयात्रा के दौरान सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर आगे-आगे चलते नजर आए थे. सीओ का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसको लेकर अब डीआईजी ने संभल पुलिस के अधिकारियों से आख्या मांगी है. 

दरअसल, पूर्व आईपीएस और 'आजाद अधिकारी सेना' के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर वर्दी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डीजीपी को पत्र भेजकर शिकायत की थी. अमिताभ ठाकुर ने धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सीओ के द्वारा भजन गाने को पुलिस सेवा नियमावली का उल्लंघन बताया था. 

Advertisement

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद अब डीआईजी ने संभल पुलिस के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. एएसपी श्रीशचंद्र सीओ अनुज चौधरी के बयान दर्ज करके आख्या देंगे.

गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर सीओ अनुज चौधरी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 'किष्किंधा रथयात्रा' के दौरान आगे-आगे गदा लेकर चल रहे थे. पूछने पर उन्होंने कहा था कि रथयात्रा के सामने खड़े रहने के दौरान गुरु जी ने उनके हाथ में गदा दे दिया था. वर्दी में गदा हाथ में लेना कोई पाप नहीं है. सनातन के साथ-साथ अन्य सभी लोगों को सुरक्षा देने के लिए हम यहां पर मौजूद हैं.  

दरअसल, 1 जनवरी 2025 को हनुमान जी की जन्मस्थली किष्किंधा से रथयात्रा संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंची थी. यहां पूजा-पाठ के बाद रथयात्रा में शामिल गोविंदानंद सरस्वती आदि साधु-संतों ने नगर भ्रमण भी किया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. यात्रा के दौरान सुरक्षा में लगे सीओ अनुज चौधरी गदा लेकर आगे-आगे चल रहे थे. 

Advertisement

अब सीओ अनुज चौधरी को लेकर अमिताभ ठाकुर के द्वारा डीजीपी को की गई शिकायत वाला पत्र सामने आया है. जिसमें अमिताभ ठाकुर की तरफ से सीओ अनुज चौधरी के द्वारा धार्मिक जुलूस के दौरान गदा हाथ में लेकर चलने और धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भजन गायन करने जैसे मामलों की शिकायत की गई है. उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का उल्लंघन बताया गया है. 

इस तरह से कई और आरोप लगाते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुज चौधरी की जांच करने की मांग की थी. माना जा रहा है कि इसी शिकायत को लेकर डीआईजी मुनिराज ने संभल जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देकर सीओ के मामले में आख्या मांगी है. जिसके बाद अब एएसपी श्रीशचंद्र सीओ अनुज चौधरी के बयान दर्ज करके अपनी आख्या देंगे. मामले मे एसपी केके बिश्नोई ने मौखिक तौर पर बताया कि एक पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है. मामले में एएसपी से आख्या मांगी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement