Advertisement

Youtuber के प्‍यार में ईरान से आई फैजा, मुरादाबाद में हुई सगाई, करने जाएगी रामलला के दर्शन

ईरान की फैजा नाम की लड़की मुरादाबाद के रहने वाले युवक को दिल दे बैठी. दोनों के बीच करीब 3 साल तक बातचीत होती रही. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. फिर फैजा ने ईरान से मुरादाबाद आकर अपने प्रेमी के संग सगाई की. इस सगाई में दोनों के परिजन शामिल हुए. फैजा 20 दिन के वीजा पर अपने पिता के साथ भारत आई हैं.

दिवाकर और फैजा ने की सगाई. दिवाकर और फैजा ने की सगाई.
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है. ईरान की रहने वाली फैजा (24 साल) 20 दिन के वीजा पर अपने पिता के साथ भारत आई हैं और मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर के यहां रह रही हैं. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद प्यार हो गया. अब दोनों ने सगाई कर ली है. युवती ने ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है. जैसे ही भारत की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, दोनों शादी कर लेंगे.

Advertisement

दिवाकर कुमार ने बताया, तीन साल पहले फैजा और मेरा कॉन्टेक्ट इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था. शुरुआत में तो हम दोनों एक दूसरे के देशों के बारे में बात करते रहते थे. मैं यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग बनाता हूं. इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को समझने लगे और प्यार हो गया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के छोरे ने जापान की लड़की से की शादी, विदेशी दुल्हन बोली- 'नमस्ते इंडिया, मैं...'

यूट्यूबर ने बताया कि फैजा का  रहन-सहन अलग है. शुरुआत में मुझे बहुत दिक्कत आई. जब मैं ईरान गया तो मेरी दाढ़ी बहुत बड़ी थी. तब फैजा परिवार वाले कहते थे कि दाढ़ी इतनी बड़ी क्यों है. ये सारी चीजें मुझे जब पता लगीं और उनके कल्चर को समझ गया तो उनके अनुसार ही सब चीज समझता गया. फिर फैजा के परिजन शादी को मान गए. इसके बाद फैजा से फारसी सीखे और उसको हिंदी सिखाई.

Advertisement

दिवाकर ने यह भी बताया कि फैजा की ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और LIU में डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए गए हैं. जैसे ही भारत की कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी, वो दोनों शादी करेंगे. फैजा के पिता अखरोट की खेती करते हैं. दो दिन पहले फैजा अपने पिता के साथ मुरादाबाद गई. शुक्रवार को दोनों ने सगाई की.

फैजा और उनके पिता जाना चाहते हैं अयोध्या

दिवाकर ने बताया की फैजा और उनके पिता ताजमहल घूमना चाहते हैं. इसके बाद वो जानना चाहते हैं कि अयोध्या इतना चर्चा का विषय क्यों बना है. इसलिए वो वहां भी जाना चाहते हैं. वो इंडियन कल्चर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, ताकि और अच्छी तरीके से समझ पाएं.

वहीं, फैजा ने बताया कि वो ईरान के हमेदान शहर की रहने वाली है. 20 दिन के वीजा पर मुरादाबाद आई है. उनकी मुलाकात दिवाकर से 3 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद प्यार हो गया और वीजा पर भारत आने की सोची.

यह भी पढ़ें: भारतीय लड़के पर आया दिल! 5000 KM दूर से शादी करने आई विदेशी दुल्हन

बीते महीने इसी तरह की लव स्टोरी बिहार के मोतिहारी में भी सुर्खियों में रही थी. इंडोनेशिया के सिबोरोगबोरोग की रहने वाली सोइल्लीना मेनाक सिलाबन ने मोतिहारी के रहने वाले हर्षवर्धन कुमार के साथ शादी की थी. परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही इस पल का गवाह बनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

Advertisement

दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड के रहने वाले अखिलेश कुमार के बेटे हर्षवर्धन कुमार साल 2018 में इंडोनेशिया गए थे. वहां सिबोरोगबोरोग के नेशनल चुंग चेंग यूनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात सोइल्लीना मेनाक सिलाबन से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement