Advertisement

'हमास को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी...', सपा नेता सुमैया राणा के विवादित बोल

मुस्लिम लीडर सुमैया राणा (Sumaiya Rana) ने आगे कहा कि फिलिस्तीन के लाखों लोग मारे जा चुके हैं. मगर, हमास के एक हमले पर इतना बड़ा हंगामा और बवाल मचा है. मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ षड्यंत्र है. उसी के तहत हमास को आतंकवादी ग्रुप साबित करना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर हमास आतंकवादी ग्रुप है तो फिर इजरायल क्या है.

सुमैया राणा ने हमास के लिए दिखाई हमदर्दी. सुमैया राणा ने हमास के लिए दिखाई हमदर्दी.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग के बीच समाजवादी पार्टी की मुस्लिम लीडर सुमैया राणा (Sumaiya Rana) का विवादित बयान सामने आया है. सुमैया ने कहा मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ षड्यंत्र के तहत हमास को आतंकवादी संगठन कहा जा रहा है. हम गाजा और फिलिस्तीन के साथ हैं. उनके साथ हमदर्दी है.

मुस्लिम लीडर सुमैया राणा ने आगे कहा कि फिलिस्तीन के लाखों लोग मारे जा चुके हैं. मगर, हमास के एक हमले पर इतना बड़ा हंगामा और बवाल मचा है. मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ षड्यंत्र है. उसी के तहत हमास को आतंकवादी ग्रुप साबित करना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर हमास आतंकवादी ग्रुप है तो फिर इजरायल क्या है.

Advertisement

'बाबरी मस्जिद के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी गई'

सुमैया राणा ने कहा कि हमास कोई आतंकवादी ग्रुप नहीं है. हमास को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी. हमास जो लड़ाई लड़ रहा है वो अल-अक्सा मस्जिद के लिए है. सब जानते हैं कि बाबरी मस्जिद के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी गई. उस जगह पर मंदिर साबित करने के लिए बहुसंख्यक इसका दर्द जानते होंगे.

मुनव्वर राणा की बेटी हैं सुमैया राणा

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली सुमैया राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं. साल 2020 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से राजनीतिक पारी की शुरुआत की. सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुई थीं.

सीएए विरोधी प्रदर्शन का चेहरी रही हैं सुमैया

लखनऊ के घंटाघर पर सीएए विरोधी प्रदर्शन में मुख्य भूमिका में रहीं सुमैया राणा लगातार राज्य की योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. दिसंबर 2019 में जब नागरिकता से जुड़ा नया कानून लाया गया तब से ही वो केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement