Advertisement

जैसे ही सिपाही ने मारा टॉर्च तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग, UP में कांस्टेबल की हत्या

जालौन के उरई स्थित हाईवे चौकी पर तैनात एक सिपाही भेदजीत सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने चौकी के चंद मीटर दूरी पर गोली मार दी. हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहा था. सिपाही की हत्या से विभाग में हड़कम्प मच गया. बदमाशों का कुछ पता न लग सका, लेकिन एसपी का कहना है कि बदमाश जल्दी पकड़े जाएंगे. 

मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस
अलीम सिद्दीकी
  • जालौन,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक सिपाही की हत्या कर दी गई. जालौन कोतवाली के हाईवे पुलिस चौकी पर बीती रात ड्यूटी दे रहे एक सिपाही को बाईक सवार सशस्त्र बदमाशों ने गोलियों मारकर हत्या कर दी. सिपाही की हत्या से विभाग में हड़कम्प मच गया. बदमाशों का कुछ पता न लग सका, लेकिन एसपी का कहना है कि बदमाश जल्दी पकड़े जाएंगे. 

Advertisement

जालौन के उरई स्थित हाईवे चौकी पर तैनात एक सिपाही भेदजीत सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने चौकी के चंद मीटर दूरी पर गोली मार दी. हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहा था, तभी रात के करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर संदिग्ध दिखाई दिए, जिस पर सिपाही ने उस पर टॉर्च मार दी.

टार्च दिखाने पर जब बाईक सवार नहीं रुके तो सिपाही ने उनका पीछा किया. सिपाही को अपने पीछे आते देख बदमाशों ने  फायरिंग शुरू कर दी. सिपाही के सिर पर गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

एसपी ईराज़ राजा ने पुलिस की 4 टीम गठित कर क्षेत्र की घेराबन्दी कर काम्बिंग शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, जिससे बदमाशों की बारे में पता लगाया जा सके. जालौन की एसओजी और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. एसपी ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement