Advertisement

एटा में दरगाह के पास जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प, 16 नामजद समेत 150 के खिलाफ FIR

जलेसर के कलवारी मार्ग पर खेत में बाउंड्री निर्माण को लेकर विवाद हुआ, जिसमें अराजक तत्वों ने दीवार तोड़कर पथराव किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
देवेश पाल सिंह
  • एटा ,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

जलेसर के कलवारी मार्ग स्थित हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के पास खेत में बन रही बाउंड्री को लेकर विवाद बढ़ गया. मोहल्ला नकटा कुआं के रहने वाले सतीश चंद्र उपाध्याय और अनिल कुमार उपाध्याय अपने 24 बीघा खेत में सीमेंट की बाउंड्री बनवा रहे थे. काम सुबह से चल रहा था, लेकिन शाम को अराजक तत्वों का एक समूह वहां पहुंचा और दीवार तोड़ दी. इस मामले में पुलिस ने 16 नामजद समेत 150 के खिलाफ FIR दर्ज की है और दो को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इसके साथ ही मौके पर खड़ी दोपहिया वाहनों और एक मैक्स गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. जब उपाध्याय परिवार ने इसका विरोध किया, तो अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने बताया कि हत्या की नीयत दंगा फैलाने के आरोपों के तहत रफीक एवं 16 नामजद व्यक्तियों समेत 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

खेत में बन रही बाउंड्री को लेकर विवाद

घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल, क्षेत्राधिकारी पुलिस नीतीश कुमार गर्ग और कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ दिया और हालात पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि घटनास्थल की भूमि का निरीक्षण तथा तहसील कर्मियों की जांच से पता चला कि यह नकटा कुआं मोहल्ले के निवासी अनिल कुमार उपाध्याय, राजेश, रमेश चंद्र की पैतृक जमीन है, जिस पर आरोपियों ने वक्फ की जमीन बताकर अशांति पैदा की.

Advertisement

अराजक तत्वों ने दीवार तोड़ी और पत्थरबाजी की

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने दरगाह के आसपास फ्लैग मार्च किया. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर एसएसप सत्यनाराण ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. शांति बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात हैऔर मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement