Advertisement

40 साल पुराना झगड़ा, तलवार से हमला और गर्दन धड़ से अलग... जौनपुर में बेटे का कटा सिर गोद में लेकर बिलखती रही मां

जौनपुर जिले के गांव में ताइक्वांडो प्लेयर अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काट दी गई. धड़ से अलग बेटे के सिर को मां अपनी गोद में लेकर रोती बिलखती रही. अपनी आंखों के सामने ये मंजर देख ग्रामीण भड़क उठे और सड़क पर उतर आए. फिलहाल, इलाके में कई थानों की फोर्स लगाई गई है.

जौनपुर: हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन जौनपुर: हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन
aajtak.in
  • जौनपुर ,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हत्या की ऐसी वारदात सामने आई, जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, यहां गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में एक युवक की तलवार से गर्दन काट दी गई. धड़ से अलग बेटे के सिर को मां अपनी गोद में लेकर रोती बिलखती रही. मंजर देख ग्रामीण सिहर उठे. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए. सूचना मिलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम अनुराग यादव है. वह इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो प्लेयर भी था. उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था. अनुराग की हत्या की खबर जैसे ही फैली लोग सड़क पर उतर पर आए. 

मृतक अनुराग

घर के पास की गई हत्या, पड़ोसी पर आरोप 

बताया गया कि कबीरुद्दीनपुर गांव में आज (बुधवार) सुबह अपने घर के बाहर अनुराग यादव ब्रश कर रहा था. इसी दौरान पड़ोस का एक युवक अपने घर से तलवार लेकर आया और अनुराग की गर्दन धड़ से अलग कर दी. घटना को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, मृतक के पड़ोसी लालता यादव और उसके लड़के रमेश ने मिलकर अनुराग पर हमला किया था. 

Advertisement

40 साल से चल रहा था जमीन का विवाद 

घटना के बाबत एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी मामले में युवक की गला काटकर हत्या की गई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर फोर्स तैनात है. 

हत्या के बाद तनाव

वहीं, डीएम दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 40 साल से दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. मामला सिविल कोर्ट में था. इस बीच जमीन को लेकर हत्या हो गई, जिसकी मजिस्ट्रिटियल जांच कराई जाएगी. जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंप दी गई है. तीन दिन में रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उधर, कबीरुद्दीनपुर गांव के प्रधान ने बताया कि बगल में ही ग्राम समाज की एक जमीन है जिसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था. आज सुबह जब अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तो पड़ोसी तलवार लेकर आया और वार कर उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. हमला करने के बाद वो मौके से फरार हो गया. मृतक अनुराग चार बहनों में अकेला भाई था. 

Advertisement

क्या बोले अखिलेश? 

जौनपुर की घटना पर अखिलेश यादव मे 'एक्स' पर लिखा- "आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है. एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं; तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा."

(इनपुट: आदित्य प्रकाश)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement