Advertisement

जौनपुर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी ने प्रमोद यादव को 2012 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. उस चुनाव में मल्हनी से सपा के उम्मीदवार पारस नाथ यादव ने चुनाव जीता था.

जौनपुर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या जौनपुर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
राजकुमार सिंह
  • जौनपुर,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद यादव (Pramod Yadav) को बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई है. प्रमोद यादव ने 2012 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सपा के पारस नाथ यादव (Paras Nath Yadav) ने जीत हासिल की था, वहीं जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं. हालांकि साल 2017 में धनंजय और जागृति का तलाक हो गया था. उसके बाद धनंजय ने तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से कर ली थी, जोकि अभी जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. 

Advertisement

प्रमोद यादव की हत्या में अभी तक किसी के खिलाफ आरोप तय नहीं हुए हैं. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है. इसके लिए बाकायदा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चश्मदीदों को खोज रही है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ की है. जहां बदमाशों ने बीजेपी नेता प्रमोद यादव को गोली मारी है. उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहली पत्नी की मौत, दूसरी से तलाक और फ्रांस में तीसरी शादी... अपराधों से अलग ऐसी है बाहुबली धनंजय सिंह की दुनिया

गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. उन्हें मंगलवार को दोषी करार दिया गया था.

Advertisement

किस मामले में हुई है सजा?  

10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपहरण और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम पर केस दर्ज कराया था. पुलिस की दी गई तहरीर पर आरोप लगया गया था कि विक्रम अभिनव सिंघल का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गया था.   

वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए उनको कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. उनके द्वारा इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धनंजय सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे धनंजय सिंह!

बीते शनिवार को जब बीजेपी की ओर से लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हुई, उसके बाद धनंजय सिंह ने भी चुनाव लड़ने का संकेत दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि साथियों! तैयार रहिए... लक्ष्य बस एक, लोकसभा 73, जौनपुर. हालांकि अब धनंजय को सात साल की जेल हो गई है, अब अगर उन्हें ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिलती है तो वो चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा ये भी है कि उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि इस समय श्रीकला रेड्डी जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement