Advertisement

Jaunpur: घर में घुसकर दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, लाठी-डंडों से पीटा, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

जौनपुर में आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में जमकर तांडव मचाया. उन्होंने लाठी-डंडे से पीटकर कई लोगों को घायल कर दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गई. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

जौनपुर: घायलों का बयान लेती पुलिस जौनपुर: घायलों का बयान लेती पुलिस
aajtak.in
  • जौनपुर ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

यूपी के जौनपुर में दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान परिवार के लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई की गई. साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की गई. हमले में परिवार के 6 लोग घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस पीड़ित राममिलन यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात शेखाहीं गांव निवासी अनुराग यादव के घर के सामने कुछ लोग शराब पीकर विवाद कर रहे थे. अनुराग ने पहले तो विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जब लोग नहीं माने तो अनुराग ने उन लोगों से तुरंत वहां से चले जाने के लिए कहा. इस पर उनके बीच कहासुनी हो गई.

बाइक से घर पहुंचे दबंगों ने बरसाईं गोलियां

इसके अगले दिन (सोमवार की सुबह) बाइक से लगभग 15 की संख्या में लाठी-डंडे और तमंचे से लैस होकर दबंग अनुराग के घर पहुंच गए. उन्होंने अनुराग समेत घर के बाकी लोगों को पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान दबंगों ने फायरिंग भी की. जिसमें अनुराग यादव, अमरजीत यादव, नंदकिशोर, राम मिलन यादव, करिमा व एक अन्य घायल हो गए. 

अस्पताल में भर्ती पीड़ित

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.  

Advertisement

घायल राममिलन यादव की तहरीर और घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी शाहगंज हेमंत कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. 

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. 

(जौनपुर से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement