Advertisement

जौनपुर: बारात में दूल्हे के पिता से लूट, कैश से भरा बैग छीन ले गए बदमाश, पुलिस चौकी से चंद कदम दूर हुई वारदात

जौनपुर जिले में एक बारात में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बारात में दूल्हे के पिता पैसों से भरा बैग लेकर डीजे के पीछे-पीछे चल रहे थे.

जौनपुर में दूल्हे के पिता से लूट जौनपुर में दूल्हे के पिता से लूट
आदित्य प्रकाश भारद्वाज
  • जौनपुर ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

यूपी के जौनपुर में एक बारात में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बारात में दूल्हे के पिता पैसों से भरा बैग लेकर चल रहे थे. तभी बाइक पर आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और रफूचक्कर हो गए. शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ये वारदात हुई है. 

Advertisement

जौनपुर के शाहगंज में हुई लूट की इस घटना से बारात में अफरातफरी मच गई. दूल्हे के पिता द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस इस मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. 

बता दें कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर होटल शाहगंज पैलेस में गुरुवार को शादी थी. वर-वधू दोनों पक्ष आजमगढ़ के बताए जा रहे हैं. पैलेस से थोड़ी ही दूर पर आजमगढ़ मार्ग से गाजे-बाजे के साथ दूल्हे की बारात निकल रही थी. इतने में तीन की संख्या में सामने से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से नोटों से भरा बैग लूट लिया.

दूल्हे के पिता ज्ञान चंद्र जायसवाल ने बताया कि उनके बैग में लगभग 4 लाख रुपये कैश रखे हुए थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. हालांकि, अभी बदमाश पकड़ से बाहर है. 

Advertisement

जानकारी देते हुए सीओ शाहगंज अजीत ने बताया कि थाना सरायमीर आजमगढ़ से बारात यहां आई हुई थी. बारात में एक युवक भी शामिल था. युवक द्वारा बारात में ज्ञान चंद्र जायसवाल के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. युवक 2 लाख 70 हजार रुपये अपने सहयोगियों की मदद से लेकर फरार हो गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए जल्दी घटना का अनावरण किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement