
यूपी के जौनपुर में समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. सोमवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जौनपुर SP, SP सिटी, SP देहात, CO सदर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को किसी तरह एसपी ने मौके पर बातचीत कर संभाला. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी देते हुए जौनपुर के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियांवा गांव में राजेश यादव उर्फ़ नाटे यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. परिजनों ने राहुल यादव नाम के व्यक्ति पर शक जताया है. तहरीर लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. देर रात लगभग दो की संख्या में आए हुए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला प्रारंभिक है इसलिए इस पर अभी कुछ कहना उचित नहीं है.
वहीं, मृतक के परिवार के सदस्य राम सेवक यादव का कहना है कि राजेश यादव उर्फ नाटे का किसी से कोई विवाद नहीं था. गांव में किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई है.
इन सबके बीच मृतक का शव ले जाते वक्त जौनपुर पुलिस की जीप को धक्का लगाने का वीडियो भी सामने आया है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को मौके से शव ले जाने के लिए राजी किया गया. लेकिन जैसे ही परिजन शव लेकर पुलिस जीप में बैठे पुलिस जीप स्टार्ट नहीं हो रही थी. किसी तरह ग्रामीणों ने पुलिस जीप को धक्का देकर स्टार्ट कराया.