Advertisement

जमीनी विवाद, तलवार से वार, गर्दन धड़ से अलग... जौनपुर ताइक्वांडो प्लेयर हत्याकांड में क्या-क्या हुआ?

जौनपुर में ताइक्वांडो प्लेयर अनुराग यादव की हत्या के मामले में परिजन पुलिस की कार्यवाही से नाराज हैं. उन्होंने स्थानीय एसओ पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.

जौनपुर: मृतक अनुराग यादव जौनपुर: मृतक अनुराग यादव
aajtak.in
  • जौनपुर ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

यूपी के जौनपुर में ताइक्वांडो प्लेयर अनुराग यादव की हत्या के मामले में परिजन पुलिस की कार्यवाही से नाराज हैं. उन्होंने स्थानीय एसओ पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. मृतक अनुराग के परिजनों ने कहा कि तलवार से मेरे बेटे का सिर काट दिया गया, लेकिन अभी भी कई 'कातिल' फरार हैं. फिलहाल, परिजनों ने जिला अधिकारी से मिलकर अपनी व्यथा बताई. जिसपर डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Advertisement

बता दें कि जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह ताइक्वांडो प्लेयर अनुराग यादव की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ था. तलवार से हुए प्रहार के कारण अनुराग का सिर उसके धड़ से अलग हो गया था. इस मामले को लेकर मृतक पिता ने आज जिला अधिकारी से बातचीत की. 

मृतक अनुराग यादव के परिजनों ने स्थानीय SO पर आरोप लगाए हैं. उन लोगों का आरोप है कि SO राजाराम द्विवेदी ढंग से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. पिछले 6 दिनों से उन्हें आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन कोई ढंग की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है.

मीडिया से रूबरू होते हुए परिजनों ने बताया कि वह स्थानीय थाना क्षेत्र के दारोगा की कार्रवाई से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या यहां पर जंगलराज चल रहा है. मेरे बेटे का सिर काट दिया गया. मेरा बेटा बिल्कुल बेकसूर था. 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं लेकिन 2 लोग अभी भी फरार हैं. मृतक के पिता रामजीत यादव ने कहा कि आरोपियों के घर से असलहे बरामद हुए हैं. उन लोगों ने वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर रखी थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं, अनुराग यादव की बहन स्वाति ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान स्थानीय SO राजाराम द्विवेदी पर आरोप लगाया है. स्वाति ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी वह मुस्कुराते हुए आते हैं और चले जाते हैं. जब हमने एक आरोपी राजकुमार के खिलाफ तहरीर देने की कोशिश की तो SO ने कहा कि वह समझ लेंगे. वह ढंग से एप्लीकेशन भी नहीं ले रहे हैं. 

तलवार से हमलर कर सिर धड़ से कर दिया था अलग 

गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते जौनपुर में हत्या की ऐसी वारदात हुई, जिसे जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में अनुराग यादव युवक की तलवार से गर्दन काट दी गई. धड़ से अलग बेटे के सिर को मां अपनी गोद में लेकर रोती बिलखती रही. मंजर देख ग्रामीण सिहर उठे. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए. सूचना मिलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी.

मृतक के परिजनों का वीडियो- 

मामले में अबतक क्या हुआ? 

चूंकि, हत्या जमीनी विवाद में हुई थी इसलिए लापरवाही पर लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. घटना के मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया. 

Advertisement

फिलहाल, इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी रमेश यादव, रमेश यादव का भाई जो मेरठ में दारोगा है राजेश यादव, पिता लालता यादव और एक बाल अपचारी की गिरफ़्तारी की गई है. दो आरोपी फरार हैं. साथ ही गांव में शांति व्यवस्था कायम है. 

(रिपोर्ट: जौनपुर से आदित्य प्रकाश)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement