Advertisement

Jaunpur: अयोध्या जा रही BJP कार्यकर्ताओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दर्जनों घायल

जौनपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. बस में सवार लोग अयोध्या में राममंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई.

जौनपुर: हादसे का शिकार बस जौनपुर: हादसे का शिकार बस
राजकुमार सिंह
  • जौनपुर ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. बस में सवार लोग अयोध्या में राममंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका हाल जानने के लिए बीजेपी नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सोनभद्र के दुद्धी से एक टूरिस्ट बस में करीब 30 लोग सवार होकर अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग थे. लेकिन आज तड़के जौनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने इस बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई. वहीं, दर्जन भर लोग घायल हो गए. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

घटना जलालपुर थानाक्षेत्र के असबरनपुर गांव की है. मृतक 19 साल का अशोक पटेल है, जो सोनभद्र जिले के दुद्धी का रहने वाला था. दुद्धी से ही बीजेपी कार्यकर्ता राममंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. मगर रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया. 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बीजेपी कार्यकर्ताओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराया. जहां से कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए रेफ़र किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में बीजेपी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. नेता अपने कार्यकर्ताओं की हाल-खबर ले रहे हैं.

Advertisement

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनभद्र से टूरिस्ट बस चल कर वारणसी होते हुए अयोध्या श्रीराम के दर्शन को जा रही थी. तभी रास्ते में जौनपुर से वाराणसी जा रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक यात्री जिसका नाम अशोक पटेल बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई है और एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालने में सहयोग किया. पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement