Advertisement

Ghaziabad: बैंक का लॉकर टूटा मिला, 40 लाख के जेवरात गायब, CCTV देख रही पुलिस

गाजियाबाद के बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में एक ग्राहक का लॉकर खुला मिला और उसमें रखे 40 लाख रुपये के गहने गायब थे. पीड़ित ग्राहक ने बैंक पर आरोप लगाया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना पर बैंक कर्मचारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर इस घटना से लोगों में डर का माहौल है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के राज चोपला इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच से लाखों रुपये के गहने गायब होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ग्राहक ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके लॉकर से 40 तोले सोना और 50-60 तोले चांदी के गहने गायब हो गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

ईशा गोयल ने बताया कि उन्हें बैंक से फोन आया कि उनका लॉकर खुला हुआ है. जब वह बैंक पहुंचीं, तो पाया कि लॉकर खुला था और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना ने बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर ग्राहकों के विश्वास को हिला दिया है. फिलहाल बैंक और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं.

बैंक लॉकर से गायब हुए 40 लाख रुपये के गहने 

ईशा गोयल का कहना है कि उनका लॉकर तीन लोगों के नाम से है और बैंक से सूचना मिलने के बाद उन्हें पता चला कि उनके गहने गायब हो गए हैं. बैंक के कर्मचारी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बैंक लॉकर जैसी सुरक्षित जगह से इतनी बड़ी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और बैंक के अन्य ग्राहकों में भी चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इसके अलावा पीड़ित ईशा गोयल ने बताया कि बैंक के लॉकर संख्या बी-42 में उन्होंने लगभग 20 साल पहले ज्वेलरी रखी थी. यह लॉकर उनके, उनके पति अंकुश और ससुर जयकिशन के नाम है. बीच-बीच में जाकर वह लॉकर में चेक करती रहती थीं. 28 अगस्त को ससुर ने आकर लॉकर चेक किया था, तब उसमें ज्वेलरी रखी हुई थी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement