Advertisement

प्यार में फंसाकर 52 लाख के जेवरात हड़पे, ब्लैकमेल किया... लड़की ने कर लिया सुसाइड, मोबाइल से खुला राज

यूपी के झांसी (Jhansi) में लड़की को प्यार के जाल (Love trap) में फंसाकर उससे 52 लाख रुपये के जेवरात ले लिए. इसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की, साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया. यह पूरा मामला तब खुला, जब परिजनों ने घटना के कुछ दिनों बाद लड़की का फोन चेक किया.

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने किया सुसाइड. (Representational image) ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने किया सुसाइड. (Representational image)
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग व एक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. यहां बीते दिनों लड़की ने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद ये पता नहीं चल सका था कि उसने ऐसा क्यों किया. इस घटना के कुछ दिन बाद परिजनों ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो उनके होश उड़ गए. मोबाइल में कई ऐसी चीजें थीं, जिनसे पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

Advertisement

दरअसल, 23 मार्च को झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य की बेटी का शव घर में फांसी पर लटका मिला था. उस समय लड़की की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. अंतिम संस्कार के बाद जब परिजनों ने बेटी की अलमारी के लॉक तोड़े और मोबाइल देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. 

मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग और चैट्स से पता चला कि लड़की को एक व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था. वह मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा था. लड़की उससे जेवरात लौटाने की जिद कर रही थी. परिजनों का कहना है कि घर से 52 लाख रुपये की कीमत के जेवरात गायब मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Nagpur: लव अफेयर में दो हिस्ट्रीशीटर का मर्डर... गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर दूसरे लड़के से कर ली थी दोस्ती

Advertisement

यह मामला मऊरानीपुर के मोहल्ला परवारीपुरा का है. यहां रहने वाले महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जगदीश सिंह सोमवंशी की बेटी का शव 23 मार्च को कमरे में लटका मिला था. परिवारजन आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर लाया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला था, जिससे कारण स्पष्ट हो सके.

अलमारी की चाबियां गायब, तोड़ना पड़ा लॉक

परिजन अंतिम संस्कार कर चुके थे. कुछ दिन बाद परिजनों के दिमाग में सवाल उठा कि आखिर बेटी ने आत्महत्या क्यों की? इसी को लेकर बेटी की चीजों की तलाशी शुरू की. जब परिजनों ने अलमारी को खोलने का प्रयास किया तो चाबियां गायब मिलीं. 

अलमारी का लॉक तोड़कर देखा तो भावना के सारे गहने और घर के अन्य जेवरात गायब मिले, जिनकी कीमत लगभग 50 से 52 लाख रुपये थी. इसके बाद परिजनों ने बेटी के मोबाइल को चेक किया. मोबाइल चेक करने के बाद बेटी के सुसाइड करने का राज खुल गया.

चैटिंग, रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल से खुला राज

मोबाइल सर्च करने पर काफी सारी ऑनलाइन चैटिंग, कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल मिली. मोबाइल से पता चला कि चंद्रमणि चतुर्वेदी नाम के आरोपी ने बेटी को ब्लैकमेल कर गहने हड़प लिए थे. इसके बाद वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था. मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहा था, जिसके चलते बेटी ने सुसाइड कर लिया था. 

Advertisement

चैटिंग और रिकॉर्डिंग के अनुसार, लड़की अपना सामान वापस मांग रही थी. वह काफी समय से परेशान थी. पुलिस ने शिकायत के अनुसार, आरोपी चंद्रमणि चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 420, 406, व 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने कहा कि लड़की का जिससे अफेयर था, उससे अनबन हो गई थी. जिस कारण लड़की ने सुसाइड कर लिया. लड़की के मोबाइल में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसकी जांच कराई जाएगी. जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement