Advertisement

जालौन: SBI बैंक लॉकर से चोरी हुए 81 लाख के गहने, पीड़ित ने लगाए बैंककर्मियों पर आरोप

जालौन के उरई में एसबीआई की सिटी शाखा के लॉकर से करीब 81 लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर गहने चोरी करने का आरोप लगाया है. पुलिस और बैंक दोनों मामले की जांच कर रहे हैं.

बैंक लॉकर से चोरी हुए सोने-चांदी के गहने बैंक लॉकर से चोरी हुए सोने-चांदी के गहने
अलीम सिद्दीकी
  • जालौन,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

जालौन जिले के उरई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की सिटी शाखा के लॉकर से 81 लाख रुपये मूल्य के गहने गायब होने का मामला सामने आया है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

पीड़ित आनंद स्वरूप श्रीवास्तव का आरोप है कि उनके बैंक लॉकर से पुश्तैनी गहने चोरी हो गए हैं. श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने 13 अगस्त 2024 को आखिरी बार लॉकर खोला था, जिसमें सोने और चांदी के कीमती गहने तीन डिब्बों में रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि लॉकर बंद करते समय बैंक के एकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारी वहां मौजूद थे.

Advertisement

बैंक लॉकर से गायब हुए सोने चांदी के गहने

आनंद स्वरूप श्रीवास्तव का आरोप है कि बैंक मैनेजर अंकित तिवारी, एकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर लॉकर तोड़कर उनके गहने चोरी किए. उनका कहना है कि चोरी किए गए गहनों में चार सोने के हार, 16 सोने की चूड़ियां, 10 अंगूठियां, एक हाफ पेटी चांदी, और 90 चांदी के सिक्के समेत अन्य गहने शामिल थे.

इस मामले को लेकर आनंद स्वरूप ने उरई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक उमेश पांडे ने बताया कि शिकायत के अनुसार, बैंक कर्मियों ने लॉकर के टूटने की सूचना दी थी. जब श्रीवास्तव ने लॉकर देखा, तो उसमें गहने गायब मिले. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरपाल सिंह ने कहा कि बैंक भी मामले की जांच कर रहा है और पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा है. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में तथ्यों की पुष्टि कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement