Advertisement

बदायूं में आभूषण व्यापारी से बंदूक के दम पर 6 लाख की लूट, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हथियारबंद लोगों द्वारा एक आभूषण व्यापारी से 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूटे जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

 सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बदायूं,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हथियारबंद लोगों द्वारा एक आभूषण व्यापारी से 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूटे जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी के मुताबिक बदायूं जिले में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक आभूषण व्यापारी से 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूट लिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ब्रजेश कुमार ने बताया कि चंदन माहेश्वरी सोमवार शाम अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ आभूषण की दुकान से घर लौट रहे थे, तभी डार्लिंग रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक दिखाकर धमकाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, दुकान मालिक और कर्मचारियों ने पकड़ा लुटेरा

पुलिस ने शुरू की तलाश

एसएसपी ने बताया कि लुटेरों में से एक ने उनकी स्कूटर की चाबी छीन ली और  स्टोरेज कंपार्टमेंट खोला व करीब 3 लाख रुपये नकद लूट लिया. इसके अलावा लुटेरों ने इतनी ही कीमत के आभूषण की भी लूट की और फरार हो गए. हालांकि, जब माहेश्वरी ने विरोध किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज कर ली है. जौहरी द्वारा बताए गए विवरण के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement