Advertisement

आग लगने से 3 ट्रैक्टर जलकर राख... एजेंसी पर टूटकर गिरा हाईटेंशन वायर

झांसी में 11 हजार केवी का हाईटेंशन वायर टूटकर एक एजेंसी में रखे तीन ट्रैक्टरों पर गिर गया. इस कारण तीनों ट्रैक्टर में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रैक्टर धू-धूकर जल गई. एजेंसी के मालिक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ट्रैक्टर में लगी आग बुझाते लोग ट्रैक्टर में लगी आग बुझाते लोग
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से तीन ट्रैक्टर जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोठ तहसील में बीती रात हाई टेंशन लाइन की तार टूटने से ट्रैक्टर की एजेंसी पर रखे तीन ट्रैक्टरों में आग लग गई. इसकी सूचना विद्युत विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. तकरीबन 15 मिनट तक हाईटेंशन लाइन बंद नहीं हुई. 

Advertisement

एजेंसी में रखें तीनों ट्रैक्टरों में आग लगने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. यह घटना झांसी की मोठ तहसील के ग्राम बम्हरौली मंगलवार  रात की है. यहां ट्रैक्टर की एजेंसी के ऊपर से निकली हाई टेंशन तार की लाइन मे अचानक फॉल्ट हुआ और 11 हजार केवी की लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया. इससे एजेंसी के ग्राउंड में रखे ट्रैक्टर में आग लग गयी.

रात होने के कारण टल गया बड़ा हादसा
एजेंसी ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है. पहले तो हाई टेंशन लाइन में चिंगारी उठी, फिर तार टूटकर नीचे गिरने के बाद एजेंसी में रखे ट्रैक्टरों में आग लग गई. रात होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था.  दिन में अगर यह होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. रात होने की वजह से बड़ी घटना टल गई.

Advertisement

एजेंसी मालिक ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
एजेंसी मालिक प्रेम प्रकाश ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एजेंसी मालिक ने तीन ट्रैक्टर जलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 11 हजार केवी की तार टूटकर हमारी एजेंसी में खड़े ट्रैक्टर पर गिर गई. इस वजह से हमारा काफी नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement