Advertisement

UP: झांसी में नेशनल हाइवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, पति-पत्नी की मौके पर मौत

UP News: यूपी के झांसी (Jhansi) में खजुराहो नेशनल हाइवे (National Highway) पर हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. दरअसल, यहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

डिवाइडर से टकराई कार. डिवाइडर से टकराई कार.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले (Jhansi) में बड़ा हादसा हो गया. यहां उल्दन थाना क्षेत्र में झांसी खजुराहो नेशनल हाइवे (National Highway) पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई. इसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, राजकुमार पुत्र रामचरण अहिरवार और उनकी पत्नी अनीता, भान सिंह और उनकी पत्नी शीला ड्राइवर के साथ दिल्ली से नौगांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान रतौसा तिगैला के पास ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Etawah: एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर मची मुर्गों की लूट, कोई बोरी में भरकर ले गया तो कोई टंकी में, PHOTOS

डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई. वहीं कार में सवार राजकुमार और उनकी पत्नी अनीता की मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

भान सिंह ने कहा कि हम दिल्ली से आ रहे थे. रास्ते में ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. गाड़ी में दो लोगों की मौत हो गई. मैं भी गाड़ी में ही मौजूद था. एसआई राजेन्द्र सिंह ने कहा कि डिवाइडर से टकराने से कार का एक्सीडेंट हुआ है. दो लोगों की मौत हो गई, बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. रास्ता क्लीयर कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement