Advertisement

सीएम बनना है तो बाकी विधायकों का इंतजाम कर लो... अखिलेश यादव ने डिप्टी CM को दिया ऑफर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास सौ सवा सौ विधायक हैं, जिसे भी सीएम बनना हो, वह बाकी विधायकों का इंतजाम कर ले. अखिलेश यादव झांसी की जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह से मिलने पहुंचे थे.

अखिलेश यादव ने दिया सीएम बनने का ऑफर. अखिलेश यादव ने दिया सीएम बनने का ऑफर.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी सीएम को सीएम बनने का ऑफर दिया है. झांसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सपा नेताओं को सताने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सरकार में उनके विधायकों में असंतोष है. इसी के साथ अखिलेश ने डिप्टी सीएम ​ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का सीएम बनाने का ऑफर भी दे दिया.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास 100 से 120 विधायक हैं. दोनों डिप्टी सीएम में से जिसे सीएम बनना हो, वह बाकी के विधायकों का इंतजाम कर ले, हम सीएम बनाने का खुला ऑफर देते हैं. अखिलेश यादव सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से जेल में मुलाकात करने पहुंचे थे.

27 सितंबर को कुख्यात अपराधी लेखराज यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश में पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव झांसी जेल में बंद है. दीपनारायण से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और मनमानी करने का आरोप लगाया.

महंगाई का मुनाफा कहां जा रहा है... अखिलेश ने उठाया सवाल

सपा मुखिया ने कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री आते हैं तो रोजगार की बात क्यों नहीं करते. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. उन्होंने सवाल किया कि महंगाई का मुनाफा कहां जा रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री बनने के लिए सपा सुप्रीमो ने खुला ऑफर देते हुए कहा कि मेरे पास सौ, सवा सौ विधायक हैं. कोई भी आए और मुख्यमंत्री बन जाए, मेरा खुला ऑफर है. इस दौरान लखनऊ में केशव प्रसाद के जेल जाने बाले बयान पर पलटवार किया. 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश को लेकर क्या कहा?

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि अखिलेश यादव यह समझें कि गुंडों, दंगाइयों, माफियाओं के बल पर समाजवादी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. समाजवादी पार्टी के जितने विधायक-नेता हैं, वह अधिकतर जेल में हैं, इसलिए उनको जेल जाने की जरूरत पड़ रही है, क्योंकि जो समाजवादी पार्टी का जन्म है, वह राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण करने का है. अगर वह जेल जाने की व्यवस्था करेंगे तो वह भी जेल जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement