Advertisement

जंगल में दोस्त ने कुल्हाड़ी से कर दी युवक की हत्या... 10 दिन पहले दोनों में हुआ था झगड़ा

यूपी के झांसी में 10 दिन पहले दस्टौन कार्यक्रम में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए युवक ने दोस्त की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

कुल्हाड़ी से ग्रामीण की हत्या. (Representational image) कुल्हाड़ी से ग्रामीण की हत्या. (Representational image)
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

यूपी के झांसी में 10 दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए दोस्त ने युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह घटना सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम जावन की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिवार का आरोप है कि 10 दिन पहले उनके घर में कार्यक्रम था, जिसमें आरोपी शामिल हुआ था. आरोपी ने मृतक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया था और डांस करने लगा था, इसी को लेकर झगड़ा हुआ था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय राम प्रसाद कुशवाहा झांसी के सकरार में ग्राम जावन के टोरिया खिरक का रहने वाला था. परिजनों का कहना है कि 10 दिसंबर को राम प्रसाद के नाती का दस्टोन कार्यक्रम था, जिसमें मृतक का दोस्त चिंटू भी बिना बुलाए पहुंच गया. वहां उसने कार्यक्रम के दौरान मृतक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया और डांस करने लगा. इसके बाद उसे भगा दिया था. इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया था. शुक्रवार को राम प्रसाद जब खेत पर गया तो वहां चिंटू भी पहुंच गया और राम प्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे राम प्रसाद की मौत हो गई.

मृतक के बेटे ने क्या बताया?

मृतक के बेटे ने कहा कि पिता खेत के उस पार ग्राम अडजार गए थे. वहां से आ रहे थे. रास्ते में चिंटू नाम के व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई. 10 दिसम्बर को घर में कुआं पूजन था, जिसमें वह आया था. उसे यहां से भगा दिया था. अगले दिन उसने उलाहना दिया था कि बेइज्जती कर उसे भगाया गया है, वह उसे देख लेगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक  ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि 45 वर्षीय ग्रामीण की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है. पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की तैयारी कराई जा रही है. परिजनों ने चिंटू अहिरवार पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर लेकर उचित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement