Advertisement

'गया था छुट्टी मांगने, पीटकर भगा दिया', झांसी में थाने के बाहर जमीन पर बैठकर रोने लगा दारोगा मोहित यादव, VIDEO

झांसी में एक इंस्पेक्टर थाना परिसर में जमीन पर बैठकर रोने लगा. रोते हुए उसने अपने सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. इंस्पेक्टर की माने तो जब वह छुट्टी की परमिशन लेने गया तो आरआई ने उसके साथ मारपीट की. सी

झांसी में दारोगा ने लगाए सीनियर्स पर आरोप झांसी में दारोगा ने लगाए सीनियर्स पर आरोप
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक इंस्पेक्टर थाना परिसर में जमीन पर बैठकर रोने लगा. रोते हुए उसने अपने सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. इंस्पेक्टर की माने तो जब वह छुट्टी की परमिशन लेने गया तो आरआई ने उसके साथ मारपीट की. सीनियर्स के उत्पीड़न से परेशान होकर वह इस्तीफा दे चुका है. वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर ने इंस्पेक्टर के आरोपों पर झूठा बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ आरआई की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिन झांसी के नवाबाद थाना परिसर में बैठकर इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक (RI) से छुट्‌टी मांगने गया था तो RI ने लात मारकर भगा दिया. शिकायत करने पर सीनियर अधिकारी ने सुनवाई नहीं की. 


 
मोहित यादव ने बताया कि वह 2012 बैच का सब इंस्पेक्टर है. उसे मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली है. झांसी समेत अन्य जिलों के कई थानों में ड्यूटी कर चुका है. सीनियर्स पर आरोप लगाते हुए मोहित यादव नवाबाद थाना परिसर में रोते-बिखलते हुए जमीन पर बैठ गया. उसने झांसी के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह छुट्टी की इजाजत लेने के लिए पुलिस लाइन में आरआई के पास गया था, जहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. 

बकौल मोहित- किसी प्रकार बचते हुए 112 को इसकी सूचना दी. 112 के साथ थाने आया. उच्चाधिकारियों की शह पर आरआई उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. वह पूर्व में इस गंदे सिस्टम के खिलाफ अपना इस्तीफा भी दे चुका है लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. 

Advertisement

थाने में रोते-बिखलते हुए इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि मैं सुसाइड नहीं करूंगा, मैं अपने बच्चों का मुंह देखकर रुक गया हूं, मुझे डिप्रेशन में डाल दिया गया, मेरा इलाज चल रहा है, अब आरआई ने मुझपर हाथ उठा दिया, ये सब सीनियर के कहे पर हो रहा है, उच्चाधिकारी मुझे पिटवा रहे हैं, कोई भी मेरी सुनवाई नहीं कर रहा, मैं तीन बार एप्लीकेशन दे चुका हूं. 

मोहित यादव का कहना है कि वह इस गंदे सिस्टम में नहीं रहना चाहता, उसका इस्तीफा स्वीकार लिया जाए,ताकि वो घर चला जाए. वहीं, मोहित के आरोपों पर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि इंस्पेक्टर मोहित यादव नवंबर 2023 में ललितपुर से प्रशासिनक ट्रांसपर होकर झांसी जनपद में आए थे. इनकों पूर्व में तीन मिस कंडेप्ट मिल चुकी हैं. साथ ही वर्तमान में अनुशासनहीनता तथा विवेचना में लापरवाही के कारण इनको निलंबित किया गया है. इनके खिलफ चार जांचे प्रचलित हैं. इनके द्वारा जगह-जगह पूर्व में भी अभद्रता की गई है. पुलिस लाइन गणना कार्यालय में भी अभद्रता की गई और आरआई के साथ बदतमीजी-मारपीट की गई. जिसके सम्बंध में आरआई के द्वारा तहरीर दी जा रही है. यदि तहरीर मिलती है तो उचित धाराओं में मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक, मोहित यादव के द्वारा जो भी आरोप अधिकारियों पर लगाए गए है वह बिल्कुल बेबुनियाद हैं. उनके द्वारा लगातार अनुशासनहीनता की जा रही है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement