Advertisement

झांसी: तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचला, फिर ट्रक से टकराकर गड्ढे में गिरी, दो की मौत

झांसी के बरुआसागर हाईवे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने पहले राहगीर को टक्कर मार दी, फिर डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ गई और गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में राहगीर और कार चालक दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना बुधवार रात खजुराहो हाईवे पर बरुआसागर कट के पास हुई.

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी. इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़कर 6-7 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई.

Advertisement

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत 

पुलिस का कहना है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला रोहित विश्वकर्मा अपने दोस्त की कार लेकर छतरपुर से ग्वालियर जा रहा था. रात करीब 10 बजे जब वह बरुआसागर कट पर पहुंचा, तभी तेज गति के कारण कार ने एक राहगीर को कुचल दिया. इसके बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर ट्रक से भिड़कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.

हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रही डायल 112 पुलिस की नजर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने तुरंत गाड़ी रोककर जांच की तो पाया कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल होकर अंदर फंसा हुआ था. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सूचना मिलते ही बरुआसागर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार चालक को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना पर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement