Advertisement

झांसी अग्निकांड की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित, 7 दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

झांसी में स्थित बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई. शुरुआती कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इस घटना में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं कई बच्चे घायल भी बताए जा रहे हैं.

झांसी के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई झांसी के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई
संतोष शर्मा
  • झांसी,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. यूपी स्वास्थ्य विभाग की हाई पावर जांच कमेटी गठित की गई है. इसमें डीजी चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्य शामिल रहेंगे. घटना को लेकर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, डीजी अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी भी सदस्य जांच करेंगे और अगले 7 दिन में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को देंगे.

Advertisement

दरअसल, झांसी में स्थित बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई. शुरुआती कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इस घटना में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं कई बच्चे घायल भी बताए जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज ने बताया कि हादसे के समय 52 से 54 बच्चे NICU में भर्ती थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई और 16 का इलाज चल रहा है.

झांसी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि शनिवार को सात शिशुओं का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि तीन का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके माता-पिता की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं सरकार ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि अस्पताल में अग्निशामक यंत्र एक्सपायर हो चुके थे. 

Advertisement

सरकार अग्निशामक यंत्र एक्सपायर की बात खारिज की

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया की उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि मेडिकल कॉलेज में अग्निशामक यंत्र एक्सपायर हो चुके थे. उन्होंने एक बयान में कहा, "मेडिकल कॉलेज में सभी अग्निशमन उपकरण पूरी तरह से ठीक थे." उन्होंने कहा कि फरवरी में मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था और जून में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने भी आरोपों को निराधार बताया.

यूपी सरकार देगी 5 लाख की मदद

यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement