Advertisement

27 साल की लड़की ने भगवान शिव से रचाया ब्याह, कार्ड छपवाए और बारात भी आई

27 साल की गोल्डी ने दो दिन पहले भगवान शिव से शादी करने की ठान ली और रविवार रात बड़ागांव गेट बाहर स्थित विवाहघर में शादी कर ली. बाकायदा, भगवान शिव के शिवलिंग को रथ पर सवार बारात निकाली गई. वरमाला भी पहनाई गई. समारोह में आए लोगों को भोज भी कराया गया.

युवती ने भगवान शिव को बनाया अपना जीवनसाथी. युवती ने भगवान शिव को बनाया अपना जीवनसाथी.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी ,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

UP News: झांसी में रहने वाली 27 साल की गोल्डी रायकवार सावन माह में भगवान शिव से विवाह रचाकर सुर्खियों में आ गई हैं. इस ब्याह समारोह के दौरान बाकायदा भगवान शिव के शिवलिंग को रथ पर सवार कर बारात निकाली गई. वरमाला भी पहनाई गई. समारोह में आए लोगों को भोज भी कराया गया. यह अनोखी शादी झांसी के बड़ागांव गेट बाहर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में हुई. 

Advertisement

शहर की अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी और बबीना में उप डाकपाल बलराम रायकवार की बेटी गोल्डी रायकवार (27) बीकॉम पास हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित ब्रह्मकुमारी छात्रावास में रहकर आधुनिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी ग्रहण की. इसके बाद झांसी लौटकर गोल्डी बड़ागांव में बने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ईश्वर की सेवा में लग गईं.     

गोल्डी रायकवार ने बताया कि जिस तरह मीराबाई ने भगवान कृष्ण को अपना पति मान लिया था, ठीक उसी तरह भगवान शिव से शादी करने का ख्याल मुझे बचपन से आया था. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने भगवान शिव से शादी की है और उन्हें अपना साजन बनाया है. जो हमेशा मेरा साथ देंगे. 

उन्होंने दो दिन पहले भगवान शिव से शादी करने का विचार ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों को बताया और फिर सबकी सहमति से समारोह की तैयारी शुरू की गई. 

Advertisement

इसके लिए बाकायदा निमंत्रण पत्र लिखवाए गए. बारात निकाली गई. मेहमानों को भोज दिया गया. रविवार रात बड़ागांव गेट बाहर स्थित विवाहघर में शादी समारोह का आयोजन हुआ.

भगवान के शिवलिंग स्वरूप को सेहरा बांधकर बारात के रूप में रथ पर लाया गया और महिलाओं ने द्वाराचार की रस्म निभाई. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम भी हुआ और सात फेरे भी हुए.  देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement