Advertisement

झांसी: देवर-भाभी में चल रहा था अफेयर, पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट

झांसी के न्यू प्रेमगंज इलाके में एक पति ने कुल्हाड़ी से हमला करके अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाली वजह सामने आई. आरोपी ने बताया कि उसकी बीवी का देवर के साथ अफेयर था. इस कारण उसने पत्नी को मार डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर डाली. दरअसल, महिला का उसके देवर के साथ ही अफेयर चल रहा था. वो तीन बच्चों की मां थी. बावजूद इसके महिला के अपने ही देवर के साथ शारीरिक संबंध तक बन गए. जब इस बात की भनक पति को लगी तो वह गुस्से से तिलमिला उठा.

Advertisement

उसने पत्नी से इस बात पर झगड़ा किया. पत्नी ने कहा कि वो आगे से ऐसा नहीं करेगी. उसने पति से माफी भी मांगी. लेकिन पति रोज उससे लड़ाई-झगड़ा करने लगा. वह उसके चरित्र पर उंगली भी उठाने लगा था. इस बात से पत्नी भी उससे झगड़ने लगती. फिर बुधवार रात को झगड़े के बाद पति ने कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मार डाला.

वह उस पर तब तक कुल्हाड़ी से वार करता रहा जब तक कि महिला की मौत नहीं हो गई. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. महिला के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें: बुराड़ी कांड के 5 साल... 11 लोगों के सुसाइड वाला घर, अब कैसा है वहां का माहौल

पुलिस ने शुक्रवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देवर को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम नीतू माटे (35) था. नीतू की शादी 12 साल पहले न्यू प्रेमगंज निवासी सचिन माटे के साथ हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हुए. लेकिन इसी बीच नीतू का अफेयर उसके देवर के साथ शुरू हो गया. अफेयर के दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. इस बात की भनक जब सचिन को लगी तो उसने पत्नी से झगड़ा किया.

Advertisement

15 दिन पहले मायके चली गई थी नीतू
इसके बाद रोज दोनों में झगड़े होने लगे. 15 दिन पहले नीतू परेशान होकर मायके चली गई. लेकिन सचिन का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था. उसने नीतू को मारने का प्लान बनाया. बुधवार को फोन करके उसने नीतू को वापस बुला लिया. कहा कि वह अब दोबारा उससे नहीं लडे़गा. नीतू भी उसकी बातों में आ गई और ससुराल आ गई.

ये भी पढ़ें: लंबी दाढ़ी, लंबे बाल और साधु की वेशभूषा... 23 साल बाद मथुरा से गिरफ्तार हुआ गुजरात का वांटेड क्रिमिनल

लेकिन रात को दोनों के बीच एक बार फिर से झगड़ा हुआ और सचिन ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. उसने तब तक कुल्हाड़ी से वार किए जब तक कि नीतू की मौत नहीं हो गई. फिर कुल्हाड़ी वहीं फेंक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पूरी बात पुलिस को बताई. जिसके बाद मृतका के देवर को भी हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement