Advertisement

Jhansi: आत्महत्या के लिए कुएं में कूदा युवक, रेस्क्यू करने के बाद दारोगा ने कर दी पिटाई, VIDEO

झांसी में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को लोगों ने सूचना दे दी, जिससे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया.

झांसी: दारोगा ने युवक को जड़ा थप्पड़ झांसी: दारोगा ने युवक को जड़ा थप्पड़
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

यूपी के झांसी में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को लोगों ने सूचना दे दी, जिससे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया. युवक को कुएं से बाहर निकालने का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी उसे थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है. 

Advertisement

वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी जिले के सीपरी बाजार थानांतर्गत मसीहागंज चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां दो दिन पहले फिरोज नाम के युवक ने पारिवारिक कलह के कारण कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. लेकिन समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई.  

पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कुएं में उतरकर युवक को बाहर निकाला. युवक को बाहर निकालने के बाद दारोगा ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसकी हरकत देख दारोगा नाराज हो गया और उसने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. रेस्क्यू के बाद युवक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामले में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में फिरोज नाम का लड़का रहता है. उसने घर की परेशानियों से तंग आकर अपने क्षेत्र में बने कुएं में छलांग लगा दी. जैसे ही इसकी सूचना सीपरी बाजार थाना पुलिस को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से रेस्क्यू कर कुएं में गिरे युवक को बाहर निकलवाकर उसकी जान बचाई. 

Advertisement

हालांकि, दारोगा द्वारा युवक को थप्पड़ मारने पर पुलिस अधीक्षक ने कुछ नहीं कहा. फिलहाल, युवक की जान बच गई और वो एकदम सेफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement