Advertisement

स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल का हमला... 15 मिनट तक डॉग का मुंह जबड़े में दबाए रहा, तड़पकर तोड़ा दम

यूपी के झांसी (Jhansi) में पिटबुल (Pitbull) ने गली में घूमने वाले कुत्ते पर अटैक कर दिया. इसके बाद करीब 15 मिनट तक जबड़ा दबाए रहा, जिससे स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई. लोगों ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल का हमला. (Representational image) स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल का हमला. (Representational image)
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में पेट डॉग पिटबुल (Pitbull) ने स्ट्रीट डॉग पर हमला कर दिया. पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग का जबड़ा अपने मुंह में दबा लिया और 15 मिनट तक फंसाए रहा. इससे स्ट्रीट डॉग की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद कॉलोनी और आसपास इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत है. कॉलोनी के लोगों ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. लोगों का कहना है कि पिटबुल पहले भी कई जानवरों पर अटैक कर चुका है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नावगेट बाहर कॉलोनी में रह रहा परिवार पिटबुल डॉग पाले हुए है. कुत्ते का मालिक सुबह के समय पिटबुल को टहलाने निकला था. उसी दौरान पिटबुल ने गली में घूम रहे कुत्ते पर अटैक कर दिया. पिटबुल के हमले में स्ट्रीट डॉग बुरी तरह घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: पड़ोसी के घर गई 10 साल की बच्ची पर खूंखार पिटबुल का हमला, नोच डाला चेहरा-पेट, अस्पताल में 3 घंटे चली सर्जरी

स्ट्रीट डॉग जान बचाने के लिए नाली के स्लैब के नीचे छिप गया, लेकिन पिटबुल फिर भी काबू में नहीं आया और वह भी नाली की स्लैब के नीचे गुस गया. इसके बाद पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग का जबड़ा अपने मुंह में दबा लिया और करीब 15 मिनट तक चबाता रहा. इससे स्ट्रीट डॉग और भी ज्यादा गंभीर हो गया. इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने किसी तरह पिटबुल को वहां से भगाया.

Advertisement

पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से की शिकायत कार्रवाई की मांग

लोगों ने पिटबुल के मालिक से कहा कि वह स्ट्रीट डॉग को इलाज के लिए लेकर जाए, लेकिन पिटबुल का मालिक नहीं ले गया. गंभीर रूप से घायल स्ट्रीट डॉग दर्द से कराहता रहा और दम तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि पिटबुल पहले भी कई जानवरों पर हमला कर चुका है. एक बकरी के बच्चे पर अटैक कर मौत के घाट उतार दिया था. पिटबुल के हमले से दहशत में आए लोगों ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement