Advertisement

Jhansi: पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, 2 साल पहले हुई थी शादी

झांसी में पति की बेरुखी के कारण 24 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अंतिम क्षणों में भी अपने पति को याद करती रही लेकिन वह नहीं आया. मरने से पहले मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है.

झांसी: पत्नी ने लगाई फांसी झांसी: पत्नी ने लगाई फांसी
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

यूपी के झांसी में पति की बेरुखी के कारण 24 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अंतिम क्षणों में भी अपने पति को याद करती रही लेकिन वह नहीं आया. मरने से पहले मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच-पड़ताल जारी है. 

Advertisement

मृतका का नाम दीप शिखा है, जबकि उसके पति का नाम लव वर्मा है. दोनों की शादी को अभी दो वर्ष ही हुए थे. लव एक प्राइवेट कम्पनी में इंजीनियर है. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए दीप शिखा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 

बता दें कि मृतका दीप शिखा का मायका जनपद झांसी में एरच थानान्तर्गत पठा गांव है. उसके पिता महेन्द्र कुमार तहसील में कार्यरत हैं. पिता महेन्द्र ने बड़े अरमानों के साथ करीब दो साल पहले दीप शिखा की शादी जनपद जालौन के उरई कोतवाली में रहने वाले लव वर्मा के साथ की थी. 

लव वर्मा एक प्राईवेट कम्पनी में इंजीनियर है. शादी के बाद दोनों काफी खुश थे. दीप शिखा अपने पति लव वर्मा को बहुत प्यार करती थी.  लेकिन उसकी इस खुशी को ऐसा ग्रहण लगा कि उसका सब कुछ बर्बाद हो गया. पिता महेन्द्र का आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से पति दीप शिखा से अतिरिक्त दहेज मांगने लगा था. मांग पूरी न होने उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, उसके साथ मारपीट भी की गई. 

Advertisement

जिसकी शिकायत थाने में करते हुए मामला दर्ज कराया गया था. कई बार लव को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ दिन दीप शिखा को ठीक से रखता था और फिर उसे प्रताड़ित करने लगता. अभी पिछले दिनों दीप शिखा की मौसी के रिश्तेदार की लड़की की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह गई हुई थी, जहां उसका पति लव भी गया था. वहां उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिस पर पति लव उसे वहीं छोड़कर आ गया.  

इसके बाद दीप शिखा झांसी अपने मायके आ गई और वहां उसने फांसी लगा ली. आनन-फानन उसे नीचे उतारकर झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

मृतका के पिता महेन्द्र कुमार कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी की 11 जून 2022 को उरई में रहने वाले संतराम वर्मा के बेटे लव वर्मा के साथ की थी. शादी के दो माह तक सबकुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद से बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा, जिस पर दोनों को समझाया. फिर बेटी दीप शिखा अपने पति के साथ झांसी के सीपरी बाजार में किराए के घर में रहने लगी. यहीं से लव शादी में शामिल होने के लिए पिछले दिनों दीप शिखा को उरई ले गया था, जहां उनके बीच झगड़ा हुआ. 

Advertisement

जिसपर पति लव उसे वहीं छोड़कर चला आया. इसके बाद लव ने फोन उठाना बंद कर दिया. परेशान होकर दीप शिखा भागकर झांसी आई और पति के घर सीपरी बाजार जा पहुंची, लेकिन उसे चाबी नहीं दी गई. इस पर वह शिवाजी नगर में रह रहे पिता महेन्द्र के पास आ गई, जहां वह केवल अपने पति लव को याद करती रही, लेकिन उसने बात नहीं की. विगत देर शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है. 

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र नवाबाद में शिवाजी नगर में रहने वाली दीप शिखा नाम की महिला जिसकी उम्र करीब 24 साल थी. वह अपने मायके में रह रही थी. उसने विगत दिवस सुसाइड कर लिया है. अभी तक जो जांच की है उससे पता चला कि मृतका का अपनी ससुराल से विवाद चल रहा था, जिसमें उसने एफआईआर भी लिखवाई थी. वह परेशान रहती थी.  उसके पास से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement