Advertisement

जितिन प्रसाद ने यूपी के PWD मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मोदी सरकार 3.0 में मिली है अहम जिम्मेदारी

केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद जितिन प्रसाद ने यूपी सरकार में मंत्री पद छोड़ दिया है. जितिन ने विधान परिषद के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है. वह इस बार पीलीभीत से सांसद चुने गए हैं, जिसके बाद मोदी सरकार में उन्हें वाणिज्य-उद्योग और आईटी मंत्रालयों का राज्यमंत्री बनाया गया है.

केंद्र में मंत्री बनने के बाद जितिन प्रसाद ने यूपी में छोड़ा मंत्री पद केंद्र में मंत्री बनने के बाद जितिन प्रसाद ने यूपी में छोड़ा मंत्री पद
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री जितिन प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद जितिन ने यूपी सरकार में अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है. उन्हें वाणिज्य-उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी का भी चार्ज मिला है.  

मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. जितिन प्रसाद इस बार पीलीभीत से सांसद चुनकर आए हैं. बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को टिकट दिया था. जितिन प्रसाद करीब डेढ़ लाख वोटों से जीते हैं. उन्होंने सपा के भगवत सरन गंगवार को हराया है.  

Advertisement

जितिन प्रसाद एकमात्र MLC, जो बने सांसद

बता दें कि इस बार जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के एक मात्र विधान परिषद सदस्य हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. उनके अलावा नौ विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव में जीत हासिल की है और सांसद बने हैं. इनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हैं. वह इस समय मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार अखिलेश ने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल की है.  

ये विधायक भी बने हैं सांसद

उनके अलावा फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से सपा विधायक लालजी वर्मा, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क, अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी के विधायक अनूप वाल्मीकि प्रधान, गाजियाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अतुल गर्ग, फूलपुर सीट से बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल, मीरापुर सीट से आरएलडी विधायक चंदन चौहान, मिर्जापुर जिले के मझवा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement