Advertisement

Mahakumbh Stampede: 'हम 10 लोग आए थे, अब 8 ही... भगदड़ में चाचा की मौत, सास अब तक लापता', महाकुंभ नहाने आए जोखूराम ने सुनाई भगदड़ की भयावह कहानी

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद कंबल और बैग समेत लोगों के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. जब अफरातफरी कम हुई तो कुछ लोग अपने परिजनों को खोजने लगे जबकि अन्य लोग भीड़ में फंसे लोगों को पंखा झलते और पानी पिलाते दिखे. 

UP के गोंडा से महाकुंभ आए जोखूराम के चाचा की भगदड़ में मौत. UP के गोंडा से महाकुंभ आए जोखूराम के चाचा की भगदड़ में मौत.
उदय गुप्ता
  • प्रयागराज,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

Mahakumbh Mela Stampede: मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच बुधवार तड़के महाकुंभ के संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इसमें 10 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हादसे में कई लोगों के घायल भी हुए हैं. इसके अलावा तमाम श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ भी गए हैं. 

यूपी के गोंडा से आए श्रद्धालु जोखू राम ने बताया, उनका 10 लोगों का ग्रुप मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने आया था. इसी बीच बुधवार को संगम क्षेत्र में मची भगदड़ में उनके चाचा की मौत हो गई. जबकि छोटे भाई की सास लापता हो गईं. खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन कुछ अता-पता नहीं लग रहा है.

Advertisement

महाकुंभनगर में बने केंद्रीय अस्पताल और शहर के दूसरे अस्पतालों में लापता महिला की तलाश जारी है. देखें Video:- 

 

महाकुंभ के सबसे महत्वपूर्ण पर्व 'मौनी अमावस्या' पर पवित्र स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्रियों के उमड़ने के कारण संगम में भगदड़ मची. सुरक्षाकर्मी और बचावकर्मी घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते देखे गए. कंबल और बैग समेत लोगों के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. जब अफरातफरी कम हुई तो कुछ लोग अपने परिजनों को खोजने लगे जबकि अन्य लोग भीड़ में फंसे लोगों को पंखा झलते और पानी पिलाते दिखे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में मची भगदड़ में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस त्रासदी को बेहद दुखद बताया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद दे रहा है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं मुख्यमंत्री योगी जी से बात कर रहा हूं और राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हूं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर जहां अखाड़ों के अमृत स्नान की व्यवस्था की गई थी, कई श्रद्धालु बैरिकेड्स फांदकर कूद गए और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.सभी घायलों का इलाज चल रहा है और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा और प्रार्थना करते हैं. 

CM ने कहा, "शुभ मौनी अमावस्या की शुरुआत से ही स्थानीय प्रशासन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित अमृत स्नान सुनिश्चित करने की कोशिश में लगा हुआ था. आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं का हालचाल जानने के लिए अब तक चार बार उन्हें फोन किया है.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी फोन किया. 

आदित्यनाथ ने कहा,  सुबह से ही हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान करते समय कोई असुविधा न हो और इसीलिए यहां मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव (गृह), एडीजी कानून व्यवस्था और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ का दबाव अभी भी बना हुआ है. 

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में करीब 9-10 करोड़ लोग हैं और उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने नजदीकी घाटों पर गंगा में डुबकी लगाएं और भीड़भाड़ से बचने के लिए संगम नोज तक जाने की कोशिश न करें. 

Advertisement

इस वर्ष 144 वर्षों के बाद 'त्रिवेणी योग' नामक एक दुर्लभ खगोलीय संयोग बन रहा है, जो इस दिन के आध्यात्मिक महत्व को बढ़ाता है. मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement