Advertisement

भूकंप, मलबा, अनियोजित निर्माण... क्यों धंस रहा है जोशीमठ? BHU के प्रोफेसर ने बताई वजह

उत्तराखंड का जोशीमठ बेबस और लाचार नजर आ रहा है. जोशीमठवासी बेबसी के आंसू रो रहे हैं. बीएचयू के प्रो. बीपी सिंह का कहना है कि जोशीमठ 100 साल पहले आए भूकंप के मलबे पर बसा है. अब इसकी जमीन धंस रही है. पहाड़ों पर विकास डैमेज कंट्रोल व जियोलाजिकल और जियोफिजिकल अध्ययन के बाद ही किया जाना चाहिए.

खोखली है जोशीमठ की जमीन. खोखली है जोशीमठ की जमीन.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

उत्तराखंड के जोशीमठ में आई त्रासदी के बाद से ही देश-दुनिया के वैज्ञानिक इसकी वजह और नुकसान का अनुमान लगाने में जुटे हैं. वाराणसी के काशी हिंदू विवि के भू-भौतिकी विभाग के वैज्ञानिक भी इसका कारण तलाश रहे हैं. जियोफिजिक्स विभाग के एचओडी प्रो. बीपी सिंह का कहना है कि जोशीमठ की घटना की मुख्य वजह ये है कि हिमालय का पर्यावरण अस्थाई है. जोशीमठ के पास भी थ्रस्ट है. 

Advertisement

इन थ्रस्ट में रिएक्टिवेशन होता है और हिमालय बहुत फ्रेजाइल इकोसिस्टम वाला है. इसके अलावा इंडियन प्लेट 5 सेंटीमीटर प्रति वर्ष की रफ्तार से आगे भी जा रही है और यूरेशियन प्लेट नीचे दब भी रही है. इसकी वजह से फाल्ट में रिएक्टिवेशन होता है और सिस्मिक एक्टिविटी भी पैदा होती है, जिससे बहुत सारा डिस्ट्रेक्शन हो जाता है और घरों में दरार भी पड़ जाती है और डीप फ्रैक्चर हो जाता है.

जियोफिजिक्स विभाग के एचओडी प्रो. बीपी सिंह.

उन्होंने बताया कि जोशीमठ में घरों में दरारें पड़ने का एक और मुख्य कारण है कि वहां पर 100 साल पहले भूकंप आया था. उसका मलबा जमा हो गया था. उसी मलबे के ऊपर जोशीमठ बसा हुआ है और अब वह मलबा नीचे की तरफ धंस रहा है. ये भी एक कारण माना जा सकता है कि घरों में आ रही दरारें उस मलबे के नीचे धंसने की वजह से आ रही हैं.

Advertisement

'विकास सीमित दायरे में होना चाहिए'

पहाड़ों पर हो रहे अंधाधुंध विकास को लेकर प्रो. बीपी सिंह का कहना है कि पहाड़ों पर सतत विकास होना चाहिए था. विकास ऐसा होना चाहिए कि पर्यावरण को बहुत क्षति न पहुंचे और विकास भी साथ में होता रहे. इसलिए विकास सीमित दायरे में ही किया जाना चाहिए. जोशीमठ में सड़कें और फोरलेन भी बन रहा है तो उसका भी दबाव बढ़ता है. हो सकता है कि इस दबाव की वजह से भी क्षति पहुंची हो और वहां फ्रैक्चर होने का यह भी कारण हो सकता है.

'हिमालय में इस तरह की चीजें होती रहेंगी'

जोशीमठ की त्रासदी के बढ़ने वाले दायरे को लेकर प्रो. बीपी सिंह का कहना है कि प्रकृति को कोई बांध नहीं सकता है. कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक को लीजिए तो हिमालय ही हिमालय है. हिमालय में इस तरह की चीजें तो होती रहेंगी. खासकर किसी बड़े स्ट्रकर या डैम जैसी चीजों के बनने से. इसलिए ऐसे निर्माण के पहले एक जियोलॉजिकल और जियोफिजिकल स्टडी या सर्वे होना चाहिए. इसके डैमेज कंट्रोल का भी अध्ययन किया जाना चाहिए, तभी विकास संभव है.

'मैनेजमेंट से कम किया जा सकता है नुकसान'

प्रो. सिंह ने कहा कि डरना जरूर चाहिए, क्योंकि प्राकृतिक आपदा को रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन मैनेजमेंट से उसके नुकसान को कम किया जा सकता है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. उदाहरण के तौर पर कैलिफोर्निया में बहुत भूकंप आते हैं, लेकिन उनके प्रबंधन की वजह से वहां जनहानि नहीं होती है. जापान में भी ऐसा ही होता है, जबकि इंडिया या दूसरे देशों में प्रबंधन अच्छा न होने के चलते नियंत्रण अच्छे से नहीं कर पाते हैं.

Advertisement

स्ट्रक्चर बनाने से पहले कर लेना चाहिए नुकसान का अध्ययन

उत्तराखंड में बने पॉवर प्लांट और प्रकृति के दोहन के सवाल के जवाब में प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि हिमालय में जब भी बड़ा स्ट्रक्चर बनाएं तो उससे होने वाले नुकसान का अध्ययन भी कर लेना चाहिए. डैमेज कंट्रोल, जियोलॉजिकल और जियोफिजिकल अध्ययन बहुत जरूरी है. हिमालय का इकोसिस्टम फ्रेजाइल और यंगेस्ट है, इसलिए यहां फूंक-फूंककर कदम रखने की जरूरत है और अंधाधुंध विकास से भी बचना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement