Advertisement

जमीन के विवाद में पत्रकार की लाठी-डंडों से पिटाई, इलाज के दौरान मौत

कौशांबी में जमीन के विवाद में एक न्यूज चैनल के पत्रकार को लाठी-डंडों से पीट दिया गया. एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

मृतक फाइल फोटो. मृतक फाइल फोटो.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीन के विवाद में एक न्यूज चैनल के पत्रकार की लाठी-डंडों से पीट दिया गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव का है. यहां रहने वाले सऊद अंसारी ने गांव के ही रहने वाले रुस्तम से पौने दो बीघा जमीन का बैनामा कराया था. 10 जून को सऊद उसी खेत को जोतवाने गए थे. साथ में भाई और भतीजे भी ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलते ही रुस्तम का बेटा मुस्तफा मौके पर पहुंच गया और खेत जोतने का विरोध करने लगा.

Advertisement

पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडा चलने लगे. मारपीट में दोनों तरफ से कई लोगों को चोटें आईं. मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. सूचना मिलते ही सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण, इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, सऊद अंसारी की हालत नाजुक थी और इलाज के दौरान मौत हो गई.

दो महिला समेत चार लोग गिरफ्तार- पुलिस

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. वो मीडिया से जुड़ा था. आज उसकी मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement