
यूपी के संभल जिले के चंदौसी में यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कार्यक्रम में 2 दिन पहले एक पत्रकार ने कुछ सवाल पूछे थे. इससे गुलाब देवी पत्रकार पर भड़क गईं थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. बाद में पुलिस ने पत्रकार संजय राणा को धारा-151 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि संजय राणा को चंदौसी उपजिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट से जमानत मिल गई है.
क्या था पूरा मामला?
चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के बुद्ध नगर खंडवा गांव में 2 दिन पहले यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कार्यक्रम था. इस दौरान पत्रकार संजय राणा ने मंत्री गुलाब देवी से चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने को लेकर सवाल पूछे थे. इससे मंत्री गुलाब देवी पत्रकार पर काफी भड़क गई थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
किन धाराओं में हुआ था मुकदमा?
इस घटना के कुछ घंटे बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार और यू-ट्यूबर संजय राणा के खिलाफ IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत चंदौसी थाने में FIR दर्ज कराई थी. पुलिस ने सोमवार को पत्रकार संजय राणा के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर चंदौसी एसडीएम की कोर्ट में पेश किया था. हालांकि संजय राणा को चंदौसी उपजिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट से जमानत मिल गई है.
वहीं, चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार का कहना है कि संजय राणा के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई करके चंदौसी एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से उसको जमानत मिल गई है.
मंत्री गुलाब देवी ने क्या कहा?
संजय राणा के खिलाफ हुए एक्शन और विपक्ष द्वारा मंत्री गुलाब देवी को घेरे जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पत्रकार संजय राणा ना ही मेरे सामने जेल में गया है और ना ही मुझसे कोई बात हुई है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं गांव में चेक डैम का शिलान्यास करने गई थी और फीता काट रही थी. इसी दौरान वह लोगों से उलझ रहा था. उसने हमारे एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया. वहां पुलिस मौजूद थी और उसे गिरफ्तार करके ले गई. हमारा उससे कोई संबंध नहीं है. कार्यकर्ता हमसे अपने काम कराने के लिए कहते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे. जहां तक विपक्ष के घेरने का सवाल है, तो विपक्ष हमें क्यों घेरेगा? अखिलेश यादव चाहें तो कुछ भी कहें, लेकिन हमारा उससे कोई मतलब नहीं है.
ये भी देखें