Advertisement

'BJP की विकास योजनाएं सपा के काम के आगे फीके...', JPNIC विवाद पर बोले अखिलेश यादव

लोहिया जयंती पर अखिलेश यादव ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जेपी की प्रतिमा पर माला पहनने से रोकना गलत था. उन्होंने इसे सरकार की विफलता बताया और जातिवादी राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि ये विनाशकारी लोग हैं.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

लखनऊ में लोहिया जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर माला पहनने से रोक दिया गया, जो कि गलत था. उन्होंने कहा कि सरकार का यह तर्क कि वहां 'जीव-जंतु' हैं, पूरी तरह से अव्यवहारिक है. सपा प्रमुख ने कहा कि ऐसे तो सड़कें भी जानवरों से भरी होती हैं, तो क्या हम यातायात भी रोक देंगे?

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक बहाना मात्र था क्योंकि जेपीएनआईसी का विकास बेहद उन्नत है, जो बीजेपी के विकास कार्यों पर भारी पड़ता है. उन्होंने कहा, "समाजवादियों का काम आज भी जीवन्त है, जबकि सरकार का विकास फीका है."

यह भी पढ़ें: जानें क्या है जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर निर्माण विवाद, अखिलेश यादव क्यों जाना चाहते थे यहां

अखिलेश यादव ने पार्क को लेकर किए जा रहे दावे को गलत बताया

लोहिया पार्क में अधिक जीव-जंतु होते हुए भी वहां कोई खतरा नहीं बताया गया, जिससे उनकी बात की सत्यता पर सवाल खड़ा होता है. अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया पार्क समाजवादियों की देन है. ये सरकार इनका रखरखाव नहीं कर पा रही है तो महापुरुषों का सम्मान क्या करेगी.

इनके भाव विनाशकारी हैं- अखिलेश

Advertisement

अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "ये विनाशकारी लोग हैं." उन्होंने कहा, "JPNIC जाने पर जीव जंतुओं से खतरा बताया लेकिन उससे ज्यादा जीव जंतु तो इस लोहिया पार्क में है, तो फिर यहां कोई खतरा नहीं है. यह केवल एक बहाना था रोकने के लिए क्योंकि जेपी निक का जो विकास है, वह उनके विकास के आगे विकास है. ये विनाशकारी लोग हैं. इनके भाव विनाशकारी हैं. उनके काम करने के तरीके विनाशकारी हैं."

यह भी पढ़ें: जानें क्या है जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर निर्माण विवाद, अखिलेश यादव क्यों जाना चाहते थे यहां

एनकाउंटर मामले पर सरकार को घेरा

आगे बढ़ते हुए, अखिलेश ने सरकार को जातिवादी करार देते हुए आरोप लगाया कि "एनकाउंटर में हत्या के बाद बैलेंस करने के लिए एक और हत्या कर दी गई." उन्होंने कहा कि "इससे बड़ा जातिवादी कोई और नहीं हो सकता." अखिलेश का कहना था कि यह प्रतिशोधात्मक राजनीति है, जो समाजवादी सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि हत्या करके बदला लेने की रणनीति अपनाई जा रही है, जो कि सरकार की जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement