Advertisement

शादी से ठीक पहले दूल्हे ने रखी डिमांड, नहीं पूरी हुई तो तोड़ दिया रिश्ता, थाने पहुंची दुल्हन

बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंगेजमेंट के बाद दूल्हे की हरकत के चलते उसे अब जेल जाना पड़ेगा. दूल्हे की डिमांड और फिर शादी तोड़ने के चलते दुल्हन अचानक थाने पहुंच गई.

शादी के पहले दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता तो थाने पहुंची दु्ल्हन (सांकेतिक तस्वीर) शादी के पहले दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता तो थाने पहुंची दु्ल्हन (सांकेतिक तस्वीर)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंगेजमेंट के बाद दूल्हे की हरकत के चलते उसे अब जेल जाना पड़ेगा. दरअसल शादी की शुरुवाती रस्मों के बाद दूल्हे ने अचानक दहेज में अतिरिक्त पैसों की डिमांड कर दी. इसे दुल्हन और उसके घर वाले पूरा नहीं कर सके, जिसके बाद दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया और होने वाली दुल्हन शादी के पहले थाने पहुंच गई. 

Advertisement

16 जनवरी को शादी की तारीख थी जो रोक दी गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे समेत 4 आरोपियों पर केस दर्ज किया है और मामले में जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक युवक के साथ तय की थी, जो बिहार में टीचर है. दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी में 11 लाख रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये का सामान देने की मांग की थी. आपसी सहमति के बाद 11 नवम्बर 2024 को इंगेजमेंट का कार्यक्रम भी हो गया. कार्यक्रम के दिन ही 16 जनवरी 2025 को बारात की तारीख निर्धारित की गई. लाखों रुपये खर्च भी हो गए. 

Advertisement

इधर दुल्हन पक्ष के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. कार्ड, मैरिज हाल, हलवाई आदि सब बुक हो गया था, लेकिन दूल्हे पक्ष की एक कॉल से मामला पुलिस तक पहुंच गया. दूल्हे पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर दी. जो दुल्हन के परिवार वाले पूरी नहीं कर सके. इसके बाद पंचायत हुई और लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बिसंडा थाना के पुलिस ऑफिसर SHO सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच करके आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement