Advertisement

प्रयागराज: आलोक को देना होगा SDM ज्योति की हैंडराइटिंग का सबूत? जांच टीम से मांगा 20 दिन का समय

SDM Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्य द्वारा की गई शिकायत के आधार पर PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच हुई शुरू हो गई है. आलोक जांच कमेटी के सामने ज्योति के खिलाफ 28 अगस्त तक सबूत पेश करेंगे. 

आनंद राज
  • प्रयागराज ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

आलोक मौर्या और SDM ज्योति मौर्या के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पहले तो ज्योति ने कानूनी लड़ाई शुरू करते हुए प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक के खिलाफ कई मामलों में शिकायत दर्ज कराई, फिर आलोक से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी. इन सबके बीच आलोक ने भी अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से लिखित शिकायत की है. 

Advertisement

इसी आधार पर शासन ने जांच की जिम्मेदारी प्रयागराज के कमिश्नर को सौंपी थी. अब इस मामले में कमिश्नर ने एक जांच कमेटी बनाकर SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच को शुरू कर दिया है. आलोक की शिकायत के आधार पर बीते दिन प्रयागराज कमिश्नर द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था. आलोक जांच कमेटी के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे थे. 

बताया जा रहा है कि जांच कमेटी ने आलोक से पूछा की SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जो आपने शिकायत की है उसका कोई सबूत आपके पास है क्या? दरअसल, आलोक ने पत्नी ज्योति पर लाखों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ दस्तावेज पेश किए थे. इसी पर जांच कमेटी ने हैंडराइटिंग का सबूत मांगते हुए पूछा कि दस्तावेजों पर जो साइन है क्या वो ज्योति के ही हैं? 

Advertisement

फिलहाल, आलोक ने जांच कमेटी के सामने 20 दिन का समय मांगा है ताकि ज्योति मौर्या के खिलाफ की गई शिकायत के सबूत पेश कर सकें. हालांकि, जब आलोक मौर्य जांच कमेटी के दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया के कैमरे के सामने बहुत कुछ बोलने से बचते नजर आए. आलोक ने बस इतना ही कहा कि मुझे 20 दिन का समय दिया गया है. अब मैं 20 दिन बाद जांच कमेटी के सामने आऊंगा. 

वहीं, जांच कमेटी के अध्यक्ष अमृत लाल बिंद (एडिशनल कमिश्नर) ने कहा कि आलोक मौर्य को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान उनसे कहा गया जो आप ने शिकायत की है उसको लेकर आपके पास क्या सबूत है? जिसे पेश करने के लिए आलोक ने 20 दिन का समय मांगा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement