Advertisement

जिस मंदिर पर माथा टेक अखिलेश ने शुरू किया था राजनीतिक सफर, फिर वहीं पहुंचे

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मकरंद नगर स्थित सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर अचानक पहुंच गए. श्रीराम कथा में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने सबसे पहले माता फूलमती देवी के आगे माथा टेका और उनकी पूजा अर्चना की.

मंदिर में पूजा करते अखिलेश मंदिर में पूजा करते अखिलेश
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है. अखिलेश आज अचानक कन्नौज पहुंचे, जहां वह सिद्ध पीठ माता फूलमती देवी मंदिर पहुंचे. यहां पर चल रही श्रीराम कथा में शामिल हुए और संतों का आशीर्वाद लिया. अखिलेश ने पंगत में बैठकर प्रसाद भी चखा.

अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर पर माथा टेंककर की थी. अब कन्नौज से 2024 का चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर सिद्ध पीठ माता फूलमती देवी मंदिर पहुंचकर चुनाव लड़ने की सरगर्मियों को तेज कर दिया है.

Advertisement

अखिलेश यादव मंगलवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान मकरंद नगर स्थित सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर अचानक पहुंच गए. श्रीराम कथा में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने सबसे पहले माता फूलमती देवी के आगे माथा टेका और उनकी पूजा अर्चना की. इसके पश्चात मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा मैं मौजूद संतों का भी सम्मान किया.

मंदिर कमेटी के द्वारा भी अखिलेश यादव का सम्मान किया गया. अखिलेश यादव ने मंदिर परिसर में ही संतो के साथ बैठकर भंडारे का प्रसाद भी चखा. इस बीच उन्होंने मंदिर परिसर में मीडिया कर्मियों से बात की. उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत करने का जिक्र करते हुए बताया कि माता के आशीर्वाद लेने के बाद ही उनका सफर शुरू हुआ था.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर ज्यादा तो कुछ स्पष्ट नहीं कहा, लेकिन इशारों में यह जरूर कहा कि मैं लड़ना चाहता हूं, आगे पार्टी फैसला लेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement