Advertisement

कन्नौज में हरदोई की SOG टीम पर अटैक... लूट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, कॉन्स्टेबल घायल

UP News: कन्नौज (Kannauj) में हरदोई की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर में हुई. घटना के दौरान पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. हरदोई पुलिस की एसओजी टीम लूट के आरोपी को पकड़ने आई थी. टीम पर हुए हमले में एक सिपाही घायल हो गया है.

घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Photo: Aajtak) घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Photo: Aajtak)
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में हरदोई की पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हरदोई की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. इस मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. हरदोई की एसओजी टीम लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए कन्नौज आई थी. यहां हुए हमले में एक सिपाही घायल हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मकरंद नगर का है. यहां हरदोई जिले की पुलिस टीम लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी. हरदोई की पुलिस टीम को इस दौरान आरोपी नजर आया तो उसे पकड़ने के लिए टीम गिहार बस्ती में घुसी.

यह भी पढ़ें: UP: रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी और एक सब-इंस्पेक्टर घायल

पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया तो वह पुलिस से भिड़ गया. इसी बीच बस्ती के और तमाम लोग वहां आ गए और भीड़ लगने लगी. लोगों ने हरदोई की पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी युवक को छुड़ा लिया. इस दौरान हुए हमले में एक सिपाही घायल हो गया है. वहीं बचने के लिए पुलिस टीम को मौके से भागना पड़ा.

Advertisement

इस पूरे मामले में सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए हरदोई की पुलिस कन्नौज आई थी. जब पुलिस आरोपी को पकड़कर ले जा रही थी तो भीड़ ने हमला कर उसे छुड़ा लिया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. घटनास्थल पर जांच और साक्ष्य जुटाए. मामले में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement