Advertisement

कन्नौज के गुरसहायगंज में टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन, करंट लगने से कई झुलसे, लोग बोले- भयावह था मंजर

कन्नौज के गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई, जिससे दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के बाद अचानक तार टूटकर गिरा और करंट से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग.
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन टूटकर कई घरों पर गिर गई. इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के बीच ये हादसा हुआ. आग के शोले जैसे दिखने लगे. घरों में करंट दौड़ गया. जब तार टूटकर गिरा तो मंजर बड़ा भयावह था. चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये घटना कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सीमांत नगर मोहल्ले की है. यहां हाईटेंशन लाइन टूटकर कई घरों पर गिर गई. इससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में एक ही परिवार के 20 सदस्य शामिल हैं, जिनमें बच्चे भी हैं.

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज बारिश के बीच हवाएं चल रही थीं, उसी दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरों पर गिर गया. उससे आग की लपटें उठने लगीं. आसपास के लोग करंट की चपेट में आ गए. मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: नोएडा में बड़ा हादसा : पृथला फ्लाईओवर के पास कार पर गिरा हाईटेंशन लाइन का पोल, 2 लोग घायल

Advertisement

मोहल्ले के शानू खान ने बताया कि हम लोग बैठे हुए थे, जैसे ही बारिश रुकी तो अचानक तार टूटने के बाद आग की लपटें उठीं और करंट फैल गया. हम भागकर बाहर निकले तो हमें भी करंट लग गया. इसी मोहल्ले की रुखसार ने बताया कि तार टूटकर गिरने से नीचे खेल रहे बच्चे करंट की चपेट में आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement