Advertisement

'15 साल की उम्र में कौन-सी नौकरी ढूंढ रही थी...', कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी पर सपा ने उठाए सवाल 

कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश में पूर्व ब्लॉक की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि जब पीड़िता की उम्र 15 साल है तो इस उम्र में वह कौन सी नौकरी ढूंढ रही थी. इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता और आरोपी के नार्को टेस्ट की भी मांग की है.

कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी पर सपा ने उठाए सवाल कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी पर सपा ने उठाए सवाल
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग बच्ची के साथ रेप के प्रयास के आरोप में आधी रात गिरफ्तार कर लिया गया. सपा नेता की गिरफ्तारी पर एक ओर बीजेपी हमलावर है, वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि 15 साल की उम्र में लड़की कौन सी नौकरी मांगने गई थी. जबकि आरोपी नवाब सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है.  आरोप है कि लड़की पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास नौकरी मांगने आई थी, इसी दौरान उन्होंने रेप करने की कोशिश की.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने आरोपी ने नवाब सिंह से किनारा कर लिया है. कन्नौज सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि नवाब सिंह यादव इस समय समाजवादी पार्टी में नहीं है. यह उनका व्यक्तिगत मामला है और सपा से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है. वहीं दूसरी ओर पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि जब लड़की की उम्र 15 साल की थी तो वो किस तरह की नौकरी की तलाश में थी. इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की मांग भी की है.

उन्होंने कहा, "यह समाजवादी पार्टी के एक पुराने नेता पर आरोप है. पुलिस ने बताया है कि लड़की 15 साल की थी तो वह किस तरह की नौकरी की तलाश में थी? वो नवाब सिंह को काफी समय से जानती थी. काफी देर तक सुबह फोन पर भी बात हुई थी. रात में अचानक 112 नंबर भी डायल हो जाता है, इसलिए अगर लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है तो लड़की को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा हम नार्को टेस्ट की मांग करते हैं. हम किसी पर वास्तविक आरोप लगाने से पहले ठोस सबूत की भी मांग करते हैं. न्याय सबके साथ करना होगा..." 

Advertisement

कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, BJP ने सपा को घेरा

अमित मालवीय ने सपा को घेरा 

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सपा को घेरते हुए कहा था कि अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार. सपा सरकार के समय आरोपी नवाब सिंह यादव मिनी CM कहलाया जाता था. कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नवाब सिंह यादव की पहचान है. क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे?  

पुलिस ने क्या बताया? 

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात कन्नौज कोतवाली क्षेत्र में स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक व सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराकर बयान दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस को शिकायत मिली कि आरोपी ने लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement