Advertisement

Kannauj Rape Case: नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू ने किया सरेंडर, 25 हजार का था इनामी, ये है आरोप

कन्नौज पुलिस ने नीलू यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते नीलू ने अब खुद ही सरेंडर कर दिया है. 

कन्नौज: नीलू यादव (बाएं) और नवाब सिंह (दाएं) कन्नौज: नीलू यादव (बाएं) और नवाब सिंह (दाएं)
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज ,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

कन्नौज में नाबालिग से रेप केस में फंसे सपा नेता नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. नीलू यादव पर रेप पीड़िता का बयान बदलवाने का आरोप है. पुलिस ने नीलू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते अब खुद ही सरेंडर कर दिया. 

Advertisement

कन्नौज के एसपी ने बताया कि 12 अगस्त को नाबालिग से रेप की शिकायत मिली थी. जिसपर आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था. विवेचना के क्रम में पता चला कि इसमें पीड़िता की बुआ भी शामिल है. जिसके बाद उसे भी आरोपी बनाते हुए अरेस्ट कर लिया गया. इस बीच सामने आया कि आरोपी नवाब सिंह का भाई नीलू यादव रेप पीड़िता पर बयान बदलवाने का दबाव डाल रहा है. इसके लिए उसने पीड़िता की बुआ को कुछ पैसे भी ट्रांसफर किए थे.

ऐसे में नीलू यादव को भी केस में आरोपी बनाया गया और पकड़ने के लिए टीम भेजी गई मगर वो फरार हो गया. खोजबीन के क्रम में उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया. उसपर पहले से केस दर्ज हैं. फिलहाल, अब उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अब पुलिस द्वारा इस केस में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा.

Advertisement

रेप पीड़िता से नवाब का डीएनए मैच  

गौरतलब है कि नाबालिग से रेप केस में फंसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नवाब का रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल मैच हुआ है. इसी के साथ नाबालिग लड़की से बलात्कार की पुष्टि हो गई है. फोरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. 

बता दें कि बीते 11 अगस्त की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी मामले में आरोपी बनाकर 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था.

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पीड़िता की बुआ ने पूछताछ में बताया था कि नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव ने उसे प्रलोभन दिया था और कोर्ट में बयान पलटने के लिए कहा था. एसपी ने बताया कि नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ के करीबी के अकाउंट में करीब चार लाख रुपये भेजे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement