Advertisement

गजब! सफेद गिद्ध के बाद अब कानपुर में मिला ये अनोखा जीव, देखने के लिए उमड़ी भीड़

कानपुर की नवीन मार्केट में एक दुकान में अनोखा सफेद उल्लू देखा गया. लोगों को जब पता चला कि यहां सफेद उल्लू मिला है तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. किसी ने वन विभाग को सफेद उल्लू दिखने की सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम उल्लू को अपने साथ लेकर चली गई.

दुकान की खिड़की पर बैठा था उल्लू. दुकान की खिड़की पर बैठा था उल्लू.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में विलुप्त गिद्ध के बाद अब सफेद उल्लू मिला है. यह उल्लू कानपुर की नवीन मार्केट में देखा गया. उल्लू कहां से आया किसी को नहीं पता. लोगों ने जब देखा कि दुकान की खिड़की में सफेद उल्लू बैठा है तो बात पूरे शहर में फैल गई. फिर इस अनोखे उल्लू को देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी.

Advertisement

कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उल्लू को पकड़ा और अपने साथ लेकर चली गई. वन अधिकारी लल्लू सिंह का कहना है उल्लू को संरक्षित पक्षी माना जाता है. इसको हम चिड़ियाघर को सौंपेंगे. यह कहां से आया है फिलहाल इस बारे में हम पता लगा रहे हैं.

नवीन मार्केट में दुकानदार छोटू ने बताया कि जब हमने सुबह दुकान खोली तो उल्लू खिड़की के पास हमें सफेद उल्लू दिखाई दिया. वह चुचाप खिड़की पर बैठा था. हमें नहीं पता ये कहां से आया. लेकिन लोगों को जब पता चला कि हमारी दुकान में सफेद उल्लू बैठा है तो काफी लोग उल्लू को देखने के लिए पहुंचने लगे. बाद में वन विभाग के कर्मचारी उसे अपने साथ लेकर चले गए.

4 दिन पहले मिला था सफेद हिमालयन गिद्ध
इससे पहले 4 दिन पहले यहां के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला था, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों है. यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था. बताया जा रहा है कि गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा. सफेद गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले की जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने गिद्ध को वन विभाग के हवाले कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement