Advertisement

Kanpur: डॉक्टर की पत्नी से इश्क में एयरफोर्स के सार्जेंट ने कर डाली डॉक्टर की हत्या

कानपुर में एयरफोर्स के सार्जेंट ने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. सार्जेंट का डॉक्टर की पत्नी के साथ संबंध था. अपने ससुराल आए डॉक्टर को सार्जेंट घुमाने के लिए ले गया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को सूनसान इलाके में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद करके सार्जेंट को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

कानपुर में एक डॉक्टर की बीवी के इश्क में एयरफोर्स के सार्जेंट ने डॉक्टर की हत्या करके हड़कम्प मचा दिया. वह ससुराल में आए डॉक्टर को बहाने से घुमाने के लिए ले गया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को सूनसान इलाके में फेंक दिया. उसके बाद डॉक्टर की पत्नी के साथ मिलकर पुलिस पर दबाव बनाने लगा कि डॉक्टर लापता हो गया.

Advertisement

पुलिस ने एक दिन बाद जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. मंगलवार की रात डॉक्टर के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने एयरफोर्स के सार्जेंट को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उन्नाव के डॉक्टर गौरव प्रताप सिंह की नौबस्ता में ससुराल है. उनकी पत्नी प्रियंका सिंह का मछरिया में मायका है.

डॉ. गौरव उन्नाव के आवास विकास में डेंटल क्लीनिक चलाते हैं. सोमवार को कानपुर में होली का मेला था. इसी चक्कर में गौरव अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर ससुराल में होली मिलन करने आए थे. सोमवार की शाम को पत्नी को मायके में छोड़ कर वह अपने दोस्त मुदित श्रीवास्तव के साथ बाहर घूमने निकले. मुदित ने उसको बहाने से बाहर बुलाया था.

इसके बाद देर रात जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी प्रियंका सिंह ने नौबस्ता थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने की एप्लीकेशन दी. प्रियंका का आरोप है कि नौबस्ता पुलिस ने उनकी एप्लीकेशन नहीं ली. इसके बाद मंगलवार की शाम को प्रियंका ने चकेरी थाने में अपने पति की गुमशुदगी एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement

इस दौरान डॉक्टर को घर से ले जाने वाले मुदित भी उसके साथ थे. पुलिस को जब पता चला मुदित ही डॉक्टर को ले गया था तो उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. फिर डॉक्टर की हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक, मुदित ने कबूल कर लिया कि उसका डॉक्टर की पत्नी प्रियंका से संबंध था, यह जानकारी डॉक्टर गौरव को हो गई थी.

मुदित ने बताया कि मुझे डर था कि कहीं गौरव मुझे मार ना दे इसलिए मैंने गौरव को ले जाकर गोली मार दी और उनकी बॉडी वहीं फेंक दी, इसके बाद लौटकर मैंने उनकी पत्नी को बता दिया था कि गौरव को मैंने चौराहे पर छोड़ दिया. पुलिस ने मुदित की शिनाख्त पर रूमा के प्लॉट से डॉ. गौरव की बॉडी बरामद कर ली है.

इस मामले में पुलिस अभी मुदित के साथ प्रियंका के भी रोल की जांच कर रही है क्योंकि सोमवार की रात गायब होने के बाद से मुदित, प्रियंका के साथ लगातार था और पुलिस पर दबाव बनाता रहा कि जल्दी से गुमशुदगी एफआईआर लिखिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement