Advertisement

कानपुर: सपा MLA नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला कथित BJP नेता गिरफ्तार, घर से हो गया था फरार

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाले धीरज चड्ढा के घर रात में कानपुर पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो गया था. घर पर उसकी टीचर पत्नी और परिवार के अन्य लोग मिले. पुलिस ने उन्हें नसीहत दी थी कि धीरज को थाने पर हाजिर करवा दें, नहीं तो पुलिस कड़ा एक्शन लेगी. 

कानपुर में कथित BJP नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार कानपुर में कथित BJP नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार हो गया है. मामले में देर रात सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया था. इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया. 

बताया जा रहा है कि आरोपी नेता धीरज चड्ढा के घर रात में पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो गया था. घर पर उसकी टीचर पत्नी और परिवार के अन्य लोग मिले. पुलिस ने उन्हें नसीहत दी थी कि धीरज को थाने पर हाजिर करवा दें, नहीं तो पुलिस कड़ा एक्शन लेगी. 

Advertisement

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात करीब 8 से 10 जगह छापेमारी की. इसके बाद आरोपी धीरज चड्ढा को विनायकपुर में एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया. 

आपको बता दें कि वायरल ऑडियो में धीरज चड्ढा शीशामऊ विधायक नसीम सोलंकी से बदतमीजी से बात करता सुनाई दे रहा था. इस दौरान उसने सोलंकी को मारने-पीटने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं बाद में धीरज इस बात को जायज भी ठहरा रहा था. उसने यह भी कुबूल किया कि ऑडियो में उसी की आवाज है.  

ये भी पढ़ें- 'बेटा, बहू...एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी', बुलडोजर एक्शन रोक रहीं सपा MLA नसीम सोलंकी को कानपुर की मेयर ने यूं समझाया, VIDEO

दरअसल, सपा विधायक को फोन कर धीरज चड्ढा कहता है- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो, अलाव क्यों नहीं जलवा रही हो हिंदू बस्ती में, दिमाग खराब है क्या तुम्हारा, मैं तुम्हें पीटूंगा, साइको हो तुम.  
 
इसके जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें... बेवकूफ आदमी. एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें. 

Advertisement

नसीम सोलंकी और धीरज चड्ढा का ये ऑडियो वायरल हुआ तो सपाई भड़क उठे. उन्होंने थाने पर जाकर गिरफ्तारी की मांग की.  सोलंकी ने धीरज के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अब पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया है. उसने नसीम सोलंकी के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया था.

गिरफ़्तारी से पहले धीरज ने कहा था कि मैंने जो धमकी दी वह जायज है. ऑडियो जो वायरल हो रहा है उसमें उसकी ही आवाज है. धीरज के मुताबिक, मैंने विधायक से कहा कि आप मुस्लिम क्षेत्रों में ही क्यों अलाव जलवा रही हैं, हिंदू क्षेत्र में क्यों नहीं, तो इस पर उन्होंने मुझे मेरी चिता जलवाने की बात कही. जिसपर मैंने उनको पीटने की बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement