
आजकल युवाओं में रील बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. व्यूज और लाइक्स के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके चक्कर में युवक हो या युवतियां स्टंटबाजी करने से भी नहीं कतराते. हाल ही में नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें एक स्कूटी पर दो युवतियां स्टंट और अश्लील एक्ट कर रही थीं. जिसके चलते उनका तगड़ा चालान कटा और पुलिस एक्शन भी हुआ. लेकिन युवा हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
दरअसल, अब यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पुलिसवालों के सामने ही बाइक से स्टंटबाजी कर रहा है. वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों के सामने बाइक को एक पहिए पर चलाकर स्टंट करता हुए निकल गया. युवक को रोकने की बजाय पुलिसवाले स्टंट के मजे लेते नजर आए.
वायरल वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का बताया जा रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग चल रहा है. जिसमें बाइक सवार एक पहिये पर मोटरसाइकिल उठाकर स्टंट कर रहा है और पीछे दो बाइकों पर सवार चार पुलिसकर्मी उसे रोकने के बजाए ये स्टंटबाजी देख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
हालांकि, जब वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस पर सवाल उठने लगे तो स्टंटबाज पर एक्शन लिया गया. कानपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बाइक का चालान किया गया है.
मामले में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि नवाबगंज पुलिस द्वारा जांच की गई जिसके आधार पर पुलिसवालों ने एमवी एक्ट के अंतर्गत बाइक का 5 हजार रुपये का चालान किया है.
साथ ही इस तरह की स्टंटबाजी रोकने के लिए पुलिस की एक टीम को सुबह सात बजे से लेकर चार बजे तक उस इलाके में तैनात करने का फैसला लिया गया है. अगर ऐसी घटना सामने आती है तो आईपीसी की धारा अंतर्गत एक्शन लिया जाएगा. पुलिस लोगों से अपील करती है कि सड़क पर ऐसे काम ना करें जिससे खुद की और दूसरों की जान खतरे में पड़े.