Advertisement

कानपुर: प्रेमिका को पत्नी बताकर होटल में ले गया, फिर काट दिया गला... वारदात के बाद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

UP News: कानपुर (Kanpur) में सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. यहां 22 वर्षीय युवक प्रियांशु ने 20 साल की लड़की की गला काटकर हत्या कर दी. फिर खुद थाने जाकर जुर्म कबूल कर लिया. प्रियांशु ने लड़की को होटल में बुलाया, जहां उसने खुद को लड़की का पति बताया था. कुछ देर कमरे में रहने के बाद प्रियांशु ने लड़की का गला काट दिया और होटल से निकलकर सीधे थाने पहुंच गया.

होटल में ले जाकर की लड़की की हत्या. (Representational image) होटल में ले जाकर की लड़की की हत्या. (Representational image)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

यूपी के कानपुर (Kanpur) में बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने प्रेमिका को होटल में बुलाया. उसके बाद कमरे के अंदर प्रियंका का गला काटकर चुपचाप होटल से बाहर निकल गया. इसके बाद थाने पहुंचकर उसने प्रेमिका की हत्या करने की बात स्वीकार कर सरेंडर कर दिया. पुलिस अभी इस बात की जांच में जुटी है कि हत्या की वजह क्या हो सकती है. शहर के बीचो-बीच एक होटल में लड़की की हत्या से हड़कंप मच गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कानपुर में घाटमपुर की रहने वाली 20 साल की लड़की का 22 साल के प्रियांशु के साथ अफेयर चल रहा था. प्रियांशु ने लड़की को बुलाया और फील खाना क्षेत्र में एक होटल में पहुंचा. होटल में उसने खुद को लड़की का पति बताया. इसके बाद दोनों चौथी मंजिल पर रूम में पहुंचे. दोनों ने अपने आधार कार्ड जमा किए थे. होटल रूम में कुछ देर रहने के बाद प्रियांशु कमरे से यह कहकर निकल गया कि मैं काम से जा रहा हूं, अभी लौटकर आता हूं.

यह भी पढ़ें: जब गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बक्से में बंदकर लगा दिया ताला, ऐसे आया बाहर... वीडियो वायरल

डीसीपी एसके सिंह के मुताबिक, आरोपी प्रियांशु लड़की की हत्या करने के बाद होटल से निकलकर सीधे थाने पहुंचा और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद फील खाना पुलिस होटल पहुंची और कमरा खुलवाया. वहां पलंग पर खून से सनी लड़की मृत हालत में पड़ी थी. आरोपी प्रियांशु गोविंद नगर का रहने वाला है. पुलिस ने लड़की का आधार कार्ड चेक किया.

Advertisement

घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने क्या कहा?

लड़की के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बेटी कब लड़के के साथ वहां गई. मैं बाहर गया था. रिलेशन के बारे में जानकारी नहीं थी. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शायद प्रेमी ने लव ट्रायंगल के चक्कर में लड़की की हत्या की है. आरोपी कुछ बोल नहीं रहा है.

इस मामले को लेकर लड़की की मां का कहना है कि इनका कई साल से आपस में संबंध था. दो साल पहले भी इस लड़के ने हमला करने की कोशिश की थी. इसके बाद दोनों के बीच बोलचाल बंद हो गई थी, लेकिन फिर इनकी बोलचाल कब शुरू हो गई, घरवालों को जानकारी नहीं हुई. फिलहाल इस वारदात को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement